बिहार चुनाव: सीट बंटवारे पर एनडीए और महागठबंधन में तकरार, उम्मीदवारों ने शुरू किया नामांकन
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर मतभेद जारी हैं। दोनों गठबंधनों ने उम्मीदवारों का नामांकन शुरू कर दिया है, जबकि कई दलों में नाराजगी बनी हुई है।

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच अब उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है।
एनडीए में जनता दल (यूनाइटेड) और महागठबंधन में कांग्रेस अपने सहयोगी दलों के लिए सीटें छोड़ने को तैयार नहीं हैं, जिससे अंदरूनी असहमति बढ़ती जा रही है। इसी बीच हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी बोधगया और मखदुमपुर सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि ये सीटें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास गुट) को आवंटित की गई थीं।
जेडीयू की कुछ सीटें एलजेपी (रामविलास गुट) को दिए जाने से नाराज जनता दल (यूनाइटेड) ने अब तक अपने उम्मीदवारों की पूरी सूची घोषित नहीं की है। हालांकि, जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव तथा पूर्व विधायक अनंत सिंह पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।
वहीं, भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसके बाद हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने भी उसे आवंटित छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।
दूसरी ओर, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली में बैठक कर महागठबंधन के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया है। कई सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए गए हैं, लेकिन गठबंधन के भीतर मतभेद अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुए हैं।