एमसीबी : जिले में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिलाने का सुनहरा अवसर- मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत टी.ओ.टी ट्रेनरों की है आवश्यकता
जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं। इसके लिए प्रशिक्षकों की भर्ती की गई है।

जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं। इसके तहत असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, जल वितरण संचालक, मेसन जनरल (राज मिस्त्री), डाटा एंट्री ऑपरेटर, फील्ड टेक्निशियन ए.सी., जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, सिविंग मशीन ऑपरेटर (सिलाई) एवं डेस्कटॉप पब्लिशिंग जैसे ट्रेडों में युवाओं को आधुनिक तकनीकी कौशल सिखाया जाएगा। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए अब जिले में सी.टी.आई. मान्यता प्राप्त या कौशल विकास से प्रशिक्षित टी.ओ.टी. ट्रेनरों (ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर) की आवश्यकता है। प्रशिक्षकों की यह भर्ती जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़, खडगवां एवं भरतपुर में विभिन्न ट्रेडों हेतु की जाएगी। इच्छुक और योग्य प्रशिक्षक अपने आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपर कलेक्टर, कक्ष क्रमांक 10 अथवा द्वितीय तल, कक्ष क्रमांक 20 में सात दिवस के भीतर स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। यह पहल जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल सिखाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। चयनित प्रशिक्षकों को शासन के प्रावधान अनुसार मानदेय का भुगतान प्रशिक्षण के आधार पर किया जाएगा।
इस पहल से जिले में तकनीकी दक्षता और रोजगार क्षमता में वृद्धि होगी, साथ ही युवाओं को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ते हुए स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। प्रशासन ने योग्य प्रशिक्षकों से अपील की है कि वे आगे आकर इस महत्त्वपूर्ण जनहितकारी अभियान का हिस्सा बनें और जिले के युवाओं को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करें।