Gold Rally: सोने की ऐतिहासिक रैली, इन कारणों से 72 हजार के पार निकला भाव

Gold Rally: सोने की ऐतिहासिक रैली, इन कारणों से 72 हजार के पार निकला भाव

Gold Rally: सोने की ऐतिहासिक रैली, इन कारणों से 72 हजार के पार निकला भाव

Gold Rally: सोने की ऐतिहासिक रैली, इन कारणों से 72 हजार के पार निकला भाव

आज गुरुवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में और तेजी देखी गई. आज सोना (24 कैरेट) 72,120 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंचा हुआ है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी यही तस्वीर दिख रही है. स्पॉट गोल्ड 2,345.56 डॉलर प्रति औंस और गोल्ड फ्यूचर 2,362.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा हुआ है, जो दोनों का नया सर्वकालिक उच्च स्तर है.
सोने की इस ऐतिहासिक रैली को कई कारणों से सपोर्ट मिल रहा है. अमेरिका में महंगाई फिर से बढ़ गई है, जिससे ब्याज दरों को लेकर फेडरल रिजर्व के रुख में अनिश्चितता आई है.
महंगाई में फिर से आई तेजी और भू-राजनीतिक तनावों के मद्देनजर आर्थिक अनिश्चितता के हालात में सोना सुरक्षित निवेश के रूप में दुनिया भर के निवेशकों को आकर्षित कर रहा है.
दुनिया भर के विभिन्न सेंट्रल बैंकों के द्वारा हालिया महीनों में सोने की खरीद तेज हुई है. इस साल अब तक सोने के भाव में आई 14 फीसदी की रैली के लिए इसे बड़ा फैक्टर माना जा रहा है.
बाजार के विश्लेषकों की राय है कि आने वाले दिनों में भी सोना के लिए अनुकूल अवसर बन रहा है. इससे सोने के भाव में तेजी बरकरार रह सकती है और साल के अंत तक कीमतें 75 हजार रुपये तक पहुंच सकती हैं.