श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे सीएम योगी, 645 करोड़ की सौगात और 30 हजार करोड़ का मास्टर प्लान घोषित
जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे सीएम योगी, 645 करोड़ की 118 परियोजनाओं का लोकार्पण और 30 हजार करोड़ के मास्टर प्लान की सौगात दी।

मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में जन्माष्टमी की भव्य धूम रही। देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं ने जन्मोत्सव में हिस्सा लिया। इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मथुरा पहुंचे और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में विधिविधान से पूजा-अर्चना की।
सीएम योगी ने इस मौके पर मथुरा को 645 करोड़ रुपये की लागत वाली 118 विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। साथ ही उन्होंने ब्रज क्षेत्र और मथुरा-वृंदावन के लिए 30 हजार करोड़ रुपये के विशाल मास्टर प्लान की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह काशी और अयोध्या की पौराणिक महिमा को पुनर्जीवित किया गया है, उसी तर्ज पर मथुरा को भी उसकी ऐतिहासिक और धार्मिक पहचान दिलाई जाएगी।
योगी ने कहा कि अयोध्या से 500 वर्षों की गुलामी का प्रतीक हट चुका है और अब विरासत के संरक्षण के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि मथुरा-वृंदावन, बरसाना और संपूर्ण ब्रज क्षेत्र का विकास इस मास्टर प्लान से नई ऊंचाइयों को छुएगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह पिछले आठ वर्षों में मथुरा का 38वां दौरा था। अपने कार्यकाल में सबसे ज्यादा बार मथुरा आने वाले वह उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री भी बन गए हैं।
जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे ब्रज क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। जय श्रीकृष्ण के जयकारों से संपूर्ण वातावरण गूंज उठा और श्रद्धालु कृष्णभक्ति में सराबोर हो उठे।