उमरिया- मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविर में राम किशोर नापित का बना आयुष्मान कार्ड
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत ग्राम स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है एवं लोगों से विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के आवेदन प्राप्त कर सीधे लाभ प्रदाय किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत ग्राम स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है एवं लोगों से विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के आवेदन प्राप्त कर सीधे लाभ प्रदाय किया जा रहा है। उमरिया जिले के करकेली विकासखंड के ग्राम बड़खेरा 16 निवासी राम किशोर नापित ने बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया था। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मेरा आयुष्मान कार्ड बना कर दिया गया है। इसके साथ ही शासन द्वारा संचालित पी एम आवास, राशन, पीएम किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के साथ ही वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त हो रही है। शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर हम काफी प्रसन्न है । इसके लिए मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं कलेक्टर धरणेंद्र कुमार जैन को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।