भारतीय वेटलिफ्टर प्रीतिस्मिता भोई ने एशियन यूथ गेम्स में रचा इतिहास, क्लीन एंड जर्क में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

भारतीय वेटलिफ्टर प्रीतिस्मिता भोई ने बहरीन में आयोजित एशियन यूथ गेम्स में क्लीन एंड जर्क में 92 किलोग्राम वजन उठाकर नया यूथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने कुल 158 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।

भारतीय वेटलिफ्टर प्रीतिस्मिता भोई ने एशियन यूथ गेम्स में रचा इतिहास, क्लीन एंड जर्क में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

भारतीय वेटलिफ्टर प्रीतिस्मिता भोई ने बहरीन में चल रहे एशियन यूथ गेम्स में इतिहास रच दिया है। उन्होंने गर्ल्स 44 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लीन एंड जर्क में 92 किलोग्राम वजन उठाकर नया यूथ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Youth World Record) बनाया।

प्रीतिस्मिता के इस अद्भुत प्रदर्शन ने न केवल दर्शकों को रोमांचित किया बल्कि भारत को स्वर्ण पदक भी दिलाया। क्लीन एंड जर्क में 92 किलोग्राम के रिकॉर्ड लिफ्ट के साथ-साथ उनके अन्य सफल प्रयासों को मिलाकर कुल वजन 158 किलोग्राम रहा, जिससे उन्होंने प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया।

उनकी इस जीत ने एक बार फिर साबित किया कि भारत की युवा पीढ़ी अंतरराष्ट्रीय खेल मंचों पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रही है। प्रीतिस्मिता भोई की यह उपलब्धि न केवल भारतीय वेटलिफ्टिंग के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि यह आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगी।

भारतीय ओलंपिक संघ और वेटलिफ्टिंग महासंघ ने प्रीतिस्मिता की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण ने देश का मान एक बार फिर ऊँचा किया है।

प्रीतिस्मिता भोई की यह स्वर्णिम सफलता भारत के लिए एशियन यूथ गेम्स 2025 में अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानी जा रही है।