Richa Chadha को इंप्रेस करने के लिए Ali Fazal ने बेले थे खूब पापड़, 'फुकरे' के सेट पर किए थे कईं बेवकूफी वाले काम, एक्टर ने खुद किया खुलासा

Ali Fazal On Richa Chadha: अली फज़ल और ऋचा चड्ढा बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल्स में से एक हैं. ये जोड़ी अक्सर लव गोल सेट करती रहती है. अपनी फिल्म फुकरे के सेट पर ये दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे और फिल इस जोड़ी ने अपने प्यार को शादी का नाम दे दिया. हाल ही में साइरस ब्रोचा के पॉडकास्ट, साइरस सेज़ पर अली फजल ने खुलासा किया कि उन्होंने फुकरे के सेट पर ऋचा को इंप्रेस करने के लिए क्या-क्या किया था. ऋचा को इंप्रेस करने के लिए अली ने किए बेवकूफी वाले कामअली ने खुलासा किया कि ऋचा को इंप्रेस करने के लिए कईं अजीब-अजीब काम किए थे. दरअसल अली ‘ओए लकी लकी ओए’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों में ऋचा की शानदार एक्टिंग से काफी इंस्पायर थे. फुकरे की स्क्रिप्ट पढ़ने के दौरान अपनी पहली बातचीत को याद करते हुए, अली ने किस्से शेयर किए कि कैसे उन्होंने बातचीत शुरू करने और उनकी कंपनी में शामिल होने की कोशिश की थी. अली ने कहा, ''मुझे लगता है कि मैं उसे इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा था. मैंने सोचा कि वह वास्तव में बहुत कूल बदमाश टाइप लड़की थी और मैंने कभी किसी लड़की को इस तरह का व्यवहार करते नहीं देखा था. जब मैंने उन्हें ओए लकी और वासेपुर में देखा, तो मुझे नहीं लगता कि मैंने भारतीय सिनेमा में लंबे समय तक उस रेंज वाला कोई इंसान देखा होगा. वासेपुर में, उनके पास ये पूरी रेंज थी.” फुकरे के सेट पर अली ने शुरू की थी ऋचा से बातचीत अली फज़ल ने आगे खुलासा किया, “मुझे याद है कि हम फुकरे की रीडिंग कर रहे थे और मुझे नहीं पता कि मैं क्यों गया और उसके बगल में बैठ गया. यह सिर्फ बेवकूफी भरी बातें हैं जो आप करते हैं. मैं बातचीत का हिस्सा बनना चाहता था, और मैंने कहा, 'ओह, आपको ये डिश चाहिए? जबकि वो डिश उससे पास ही रखी थी.' उसने सोचा होगा कि मैं मूर्ख हूं. मुझे राजमा से नफरत थी और ये लोग हमेशा राजमा खाते थे. फिर हम खूब बातें करने लगे.” अली के प्यार में कब पड़ीं थीं ऋचा चड्ढाअली ने उस पल का भी खुलासा किया जब ऋचा चड्ढा को उनसे प्यार हो गया था. अली ने बताया कि यह फुकरे के म्यूजिक लॉन्च के दौरान हुआ था जब वह एक 'बेवकूफी भरा डांस' कर रहे थे. उनका मानना ​​था कि इस एक्ट ने ऋचा का ध्यान खींचा और उनके रिश्ते में एक अहम पल बन गया, जबकि वह उस स्पेशल इंसीडेंट से पहले ही वह मसान एक्ट्रेस पर मोहित हो गया था.             View this post on Instagram                       A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) 4 अक्टूबर 2022 में की थी अली और ऋचा ने शादीबता दें कि अली फजल और ऋचा चड्ढा ने 4 अक्टूबर 2022 को शादी की थी. इस जोड़ी ने दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में अपने प्री वेडिंग फंक्शन किए थे. वहीं अब जल्द ही अली और ऋचा अपनी शादी की वीडियोज को वेडिंग डॉक्यूमेंट्री RiAliTY में फैंस के सामने लाने वाले हैं. इस डॉक्यूमेंट्र में उनके सभी वेडिंग फंक्शन की झलक देखने को मिलेगी. हालांकि ये RiAliTY कब रिलीज की जाएगी इसका ऐलान नहीं किया गया है. ये भी पढ़ें:-Animal Box Office Collection Day 15: ‘एनिमल’ की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार बरकरार, 15वें दिन भी किया शानदार कारोबार, 500 करोड़ से बस इतनी दूर है फिल्म, जानें- कलेक्शन  

Richa Chadha को इंप्रेस करने के लिए Ali Fazal ने बेले थे खूब पापड़, 'फुकरे' के सेट पर किए थे कईं बेवकूफी वाले काम, एक्टर ने खुद किया खुलासा

Ali Fazal On Richa Chadha: अली फज़ल और ऋचा चड्ढा बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल्स में से एक हैं. ये जोड़ी अक्सर लव गोल सेट करती रहती है. अपनी फिल्म फुकरे के सेट पर ये दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे और फिल इस जोड़ी ने अपने प्यार को शादी का नाम दे दिया. हाल ही में साइरस ब्रोचा के पॉडकास्ट, साइरस सेज़ पर अली फजल ने खुलासा किया कि उन्होंने फुकरे के सेट पर ऋचा को इंप्रेस करने के लिए क्या-क्या किया था.

ऋचा को इंप्रेस करने के लिए अली ने किए बेवकूफी वाले काम
अली ने खुलासा किया कि ऋचा को इंप्रेस करने के लिए कईं अजीब-अजीब काम किए थे. दरअसल अली ‘ओए लकी लकी ओए’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों में ऋचा की शानदार एक्टिंग से काफी इंस्पायर थे. फुकरे की स्क्रिप्ट पढ़ने के दौरान अपनी पहली बातचीत को याद करते हुए, अली ने किस्से शेयर किए कि कैसे उन्होंने बातचीत शुरू करने और उनकी कंपनी में शामिल होने की कोशिश की थी.

अली ने कहा, ''मुझे लगता है कि मैं उसे इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा था. मैंने सोचा कि वह वास्तव में बहुत कूल बदमाश टाइप लड़की थी और मैंने कभी किसी लड़की को इस तरह का व्यवहार करते नहीं देखा था. जब मैंने उन्हें ओए लकी और वासेपुर में देखा, तो मुझे नहीं लगता कि मैंने भारतीय सिनेमा में लंबे समय तक उस रेंज वाला कोई इंसान देखा होगा. वासेपुर में, उनके पास ये पूरी रेंज थी.”

फुकरे के सेट पर अली ने शुरू की थी ऋचा से बातचीत
 अली फज़ल ने आगे खुलासा किया, “मुझे याद है कि हम फुकरे की रीडिंग कर रहे थे और मुझे नहीं पता कि मैं क्यों गया और उसके बगल में बैठ गया. यह सिर्फ बेवकूफी भरी बातें हैं जो आप करते हैं. मैं बातचीत का हिस्सा बनना चाहता था, और मैंने कहा, 'ओह, आपको ये डिश चाहिए? जबकि वो डिश उससे पास ही रखी थी.' उसने सोचा होगा कि मैं मूर्ख हूं. मुझे राजमा से नफरत थी और ये लोग हमेशा राजमा खाते थे. फिर हम खूब बातें करने लगे.”

अली के प्यार में कब पड़ीं थीं ऋचा चड्ढा
अली ने उस पल का भी खुलासा किया जब ऋचा चड्ढा को उनसे प्यार हो गया था. अली ने बताया कि यह फुकरे के म्यूजिक लॉन्च के दौरान हुआ था जब वह एक 'बेवकूफी भरा डांस' कर रहे थे. उनका मानना ​​था कि इस एक्ट ने ऋचा का ध्यान खींचा और उनके रिश्ते में एक अहम पल बन गया, जबकि वह उस स्पेशल इंसीडेंट से पहले ही वह मसान एक्ट्रेस पर मोहित हो गया था.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

4 अक्टूबर 2022 में की थी अली और ऋचा ने शादी
बता दें कि अली फजल और ऋचा चड्ढा ने 4 अक्टूबर 2022 को शादी की थी. इस जोड़ी ने दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में अपने प्री वेडिंग फंक्शन किए थे. वहीं अब जल्द ही अली और ऋचा अपनी शादी की वीडियोज को वेडिंग डॉक्यूमेंट्री RiAliTY में फैंस के सामने लाने वाले हैं. इस डॉक्यूमेंट्र में उनके सभी वेडिंग फंक्शन की झलक देखने को मिलेगी. हालांकि ये RiAliTY कब रिलीज की जाएगी इसका ऐलान नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें:-Animal Box Office Collection Day 15: ‘एनिमल’ की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार बरकरार, 15वें दिन भी किया शानदार कारोबार, 500 करोड़ से बस इतनी दूर है फिल्म, जानें- कलेक्शन