Sonipat News: सीए सोनीपत की टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, आज होगी फाइनल भिड़ंत
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की जिला शाखा की तरफ से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए भारत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की जिला शाखा की तरफ से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए भारत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
सोनीपत। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की जिला शाखा की तरफ से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए भारत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। विधायक सुरेंद्र पंवार ने देवड़ू रोड बाईपास स्थित नेशनल स्पोर्टस क्लब में दो दिवसीय भारत क्रिकेट लीग-2024 का शुभारंभ किया। पहले दिन टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले गए। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए सीए सोनीपत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। रविवार को फाइनल भिड़ंत होगी। विधायक सुरेंद्र पंवार को क्रिकेट लीग के पदाधिकारियों की तरफ से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले जिले के चार स्टेडियमों में खेले जा रहे रहे हैं। शहर के चार स्टेडियमों में आयोजित प्रतियोगिता में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आई 12 टीमों के करीब 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में चार समूह बनाए गए हैं। जिनमें हर समूह में तीन तीन टीमों को रखा गया हैं। जिले की शाखा के सचिव एवं कोषाध्यक्ष सीए शुभम गर्ग ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले यूनिक क्रिकेट स्टेडियम, मामचंद क्रिकेट क्लब, खत्री क्रिकेट अकादमी व नेशनल स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे हैं। जिसमें खिलाड़ी अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले दिन खेले गए मुकाबलों में बेहतर खेल दिखाते हुए प्रोफ़ेस दिल्ली, क्रिकेट आर्मी दिल्ली, फरीदाबाद 11 व सीए सोनीपत की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
यह रहे परिणाम
पहले मुकाबला : प्रोफ़ेस 11 व दिल्ली राइडर्स के बीच खेला गया। जिसमें प्रोफ़ेस 11 ने दिल्ली राइडर्स को 129 रन से हराया।
दूसरा मुकाबला : क्रिकेट आर्मी 11 व जालंधर सीए 11 के बीच खेला गया। जिसमें क्रिकेट आर्मी को 38 रन से जीत हासिल हुई।
तीसरा मुकाबला : प्रोफ़ेस 11 व रॉयल सीए ब्लास्टर के बीच खेला गया। जिसमें प्रोफ़ेस 11 ने 89 रन से जीत दर्ज की।
चौथा मुकाबला : सीए हिसार व माही इलेवन के बीच खेला गया। माही इलेवन ने पांच विकेट से मैच अपने नाम किया।
पांचवां मुकाबला: सीए सोनीपत व माही इलेवन के बीच खेला गया। सीए सोनीपत ने माही इलेवन को 71 रन से पराजित किया।
छठा मुकाबला : एसएसकेएन इलेवन व देवालय अल्फा के बीच हुआ। एसएसकेएन इलेवन ने 49 रन से जीत दर्ज की।
सातवां मुकाबला : करनाल क्रशर व क्रिकेट आर्मी के मध्य खेला गया। जिसमें क्रिकेट आर्मी ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।