UP: पढ़ाने की जगह फाइलें पलट रहे चिकित्सा शिक्षक, कॉलेजों पर लग रहा जुर्माना

उत्तर प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को फैकल्टी (संकाय सदस्य) की कमी से जुर्माना भरना पड़ा है। इसके बावजूद आठ संकाय सदस्य शिक्षण कार्य के बजाय महानिदेशालय में फाइलें पलट रहे हैं।

UP: पढ़ाने की जगह फाइलें पलट रहे चिकित्सा शिक्षक, कॉलेजों पर लग रहा जुर्माना

उत्तर प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को फैकल्टी (संकाय सदस्य) की कमी से जुर्माना भरना पड़ा है। इसके बावजूद आठ संकाय सदस्य शिक्षण कार्य के बजाय महानिदेशालय में फाइलें पलट रहे हैं। इनके महानिदेशालय से संबद्ध किए जाने से संबंधित कॉलेज में एमडी की सीटों की अनुमति भी नहीं मिल पा रही है।

मेडिकल कॉलेजों के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम (एईबीएएस) लागू किया है। इसी आधार पर शिक्षकों की कमी मानते हुए एनएमसी ने कॉलेजों पर जुर्माना लगाया था। कई कॉलेजों को एमबीबीएस और एमडी की सीटें बढ़ाने की अनुमति भी संकाय सदस्यों की से नहीं मिली है। जहां पीजी सीट की अनुमति मिली है, वहां भी प्रशिक्षण सुचारु रूप से चलने की संभावना नहीं है।