ओबरा में तीन दिवसीय योग महोत्सव शुरू, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और पतंजलि संस्थान की भागीदारी
ओबरा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तीन दिवसीय योग महोत्सव शुरू, समाजकल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ ने किया शुभारंभ। CISF जवानों और अधिकारियों ने लिया भाग।
ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को जन-जन तक पहुँचाने और फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए सोनभद्र जिले के ओबरा में तीन दिवसीय योग महोत्सव का शुभारंभ किया गया है। यह आयोजन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के तत्वावधान में और धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के सहयोग से हो रहा है।
इस योग महोत्सव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के समाजकल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ ने किया। कार्यक्रम में CISF के कमांडेंट, उनके जवानों, विद्युत परियोजना से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लेकर सामूहिक योगाभ्यास किया। इस आयोजन का उद्देश्य योग को जीवनशैली में शामिल करना और स्वस्थ भारत की दिशा में नागरिकों को प्रेरित करना है।