Varanasi News: कर्नाटक गेस्ट हाउस की दूसरी दीवार पर तीन क्रैक, फर्श भी चटकी, हटाया गया ऑफिस
मंगलवार दोपहर को अचानक दीवार पर एक फीट, आधा फिट और डेढ़ फिट लंबा तीन क्रैक दिखने लगा था।

कर्नाटक गेस्ट हाउस के ऑफिस की दीवार पर तीन जगह पर क्रैक आ गया है। कमरे के अंदर की फर्श भी चटक गई है। इसके चलते ऑफिस को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। मंगलवार दोपहर को अचानक दीवार पर एक फीट, आधा फिट और डेढ़ फिट लंबा तीन क्रैक दिखने लगा था।
वहीं, दो दिन पहले कमरे के अंदर की टाइल्स में भी छोटी-छोटी दरारें आ गई थीं। इसके चलते प्रशासनिक कार्यालय को कमरा नंबर 18 से कमरा नंबर 10 और 11 में शिफ्ट कर दिया गया है। असिस्टेंट मैनेजर अरुण कुमार ने बताया कि ये भवन अब रहने लायक सुरक्षित नहीं बचा है। इसकी जगह नया भवन बनाया जाना चाहिए।
2002 में बनी नई बिल्डिंग के भी गिरने का डर
मंगलवार को गेस्ट हाउस के मैनेजर टी. कृष्णमूर्ति ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की है। कहा कि गेस्ट हाउस के पुराने भवन के पीछे 2002 में बने नए आवासीय परिसर को भी खतरा है। कार्यालय और कमरे कभी भी ढह सकते हैं। नई बिल्डिंग के पास की जमीन पहले ही नीचे धसक चुकी है। नई इमारत के उत्तर की तरफ की इमारत के भी ढहने की आशंका है। कहा कि कंस्ट्रक्शन कंपनी मिलकर इसके निर्माण का खर्च दे। नगर निगम ये सुनिश्चित कराए।