भारत ने श्रीलंका को हराया, बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड जूनियर मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2025 में बरकरार रखा अपराजेय रिकॉर्ड

गुवाहाटी में चल रही बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड जूनियर मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2025 में भारत ने श्रीलंका को 45-27, 45-21 से हराकर ग्रुप एच में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। अब भारत का अगला मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात से होगा।

भारत ने श्रीलंका को हराया, बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड जूनियर मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2025 में बरकरार रखा अपराजेय रिकॉर्ड

गुवाहाटी में चल रही बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड जूनियर मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2025 में भारतीय बैडमिंटन टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए श्रीलंका को 45-27, 45-21 से पराजित किया। इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप एच में अपना अपराजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है। मुकाबला नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला गया।

भारत की ओर से ललथाजुआला हमर ने बेहतरीन शुरुआत की और लड़कों के एकल मुकाबले में केनेथ अरुगोडा को 9-2 से मात दी। इसके बाद भव्य छाबड़ा और मिथिलेश पी. कृष्णन की जोड़ी ने लड़कों के युगल मुकाबले में सनुदा अरियासिंघे और थिसाथ रूपथुंगा को हराकर भारत की बढ़त 18-6 तक पहुंचा दी।

लड़कियों के एकल मुकाबले में रक्षिता श्री को रणिथमा लियानगे के खिलाफ शुरुआती दौर में 3-8 से पिछड़ना पड़ा, लेकिन सी. लालरामसांगा और तारिणी सूरी ने मिश्रित युगल में अरुगोडा और लियानगे को 9-6 से हराकर पहला सेट 45-27 पर अपने नाम किया।

इस जीत के साथ भारत ने नॉकआउट चरण में प्रवेश की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया है और अब वह अपने अगले मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगा।