करियर ऑप्शन के रूप में उभर रहा स्टॉक ट्रेडिंग, आप भी बन सकते हैं धुरंधर, जानें क्या है योग्यता

अगर आप स्टॉक ट्रेडिंग के फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन या कॉर्पोरेशन से ट्रेडिंग में डिग्री होना जरूरी है. इस इंडस्ट्री में रहकर आप अपने नॉलेज और स्ट्रैटजी का सही इस्तेमाल करके करोड़ों रुपये कमा सकते हैं.

करियर ऑप्शन के रूप में उभर रहा स्टॉक ट्रेडिंग, आप भी बन सकते हैं धुरंधर, जानें क्या है योग्यता

नई दिल्ली. पिछले कुछ समय में भारत में ट्रेडिंग इंडस्ट्री में काफी तेजी से ग्रोथ हुई है. इससे ट्रेडिंग लोगों के लिए एक नया शौक बनकर उभरा है. सही दांव लग जाने पर इसमें मुनाफ़ा भी अच्छा मिलता है इसलिए इस इंडस्ट्री के बारे में हर कोई जानना चाहता है. ज्यादातर नौकरीपेशा लोग आजकल ट्रेडिंग करते दिखाई देते हैं. इसी बीच कई लोग ऐसे भी सामने आ रहे हैं जो ट्रेडिंग को अपना फुल टाइम बिजनेस बना रहे हैं और इसी फील्ड में अपना करियर बना रहे हैं.

आपको बता दें कि ट्रेडिंग का प्रोसेस ऑनलाइन हो जाने से यह काम कहीं से भी किया जा सकता है. इसलिए इस इंडस्ट्री में रोजगार के कई नए नए ऑप्शन खुल रहे हैं. अगर आप भी अपना करियर स्टॉक ट्रेडिंग में बनाना चाहते हैं तो हम आज आपको इसका तरीका बता रहे हैं.

क्या होनी चाहिए योग्यता?
स्टॉक ट्रेडिंग के फील्ड में करियर बनाने के लिए आपके पास किसी भी फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन या कॉर्पोरेशन से ट्रेडिंग में डिग्री होना जरूरी है. बता दें कि जो प्रोफेशनल ट्रेडर इस फील्ड पहले से काम कर रहे हैं, उनमें से ज्यादातर लोगों के पास मैथ्स, फाइनेंस, अकाउंटिंग और इकोनॉमिक्स की डिग्री होती है. इस फील्ड में करियर बनाने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है क्योंकि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की कोई न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है.