मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे आजीविका मार्ट का शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे भोपाल हाट में आजीविका मार्ट का शुभारंभ करेंगे।
 
                                विकास भवन सह ई-गवर्नेंस सेंटर का होगा लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे भोपाल हाट में आजीविका मार्ट का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया विशिष्ट अतिथि और पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सुबह 10.30 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विकास भवन सह ई-गवर्नेंस सेंटर का लोकार्पण भी करेंगे।
प्रदेश में आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व-सहायता समुहों से जुड़कर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएँ अनेक उत्पाद बना रही हैं। आजीविका मिशन में अब तक प्रदेश में लगभग 5 लाख महिला स्व-सहायता समूहों का गठन कर 60 लाख से अधिक परिवारों को जोड़ा गया है। ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों के विक्रय की स्थाई व्यवस्था राजधानी के भोपाल-हाट में की जा रही है। राज्य स्तरीय आजीविका मार्ट में खाद्य पदार्थ, स्वच्छता सामग्री, वस्त्र, सजावटी सामग्री एवं अन्य वस्तुएँ उपलब्ध रहेगी। विभिन्न जिलों में 43 रूरल मार्ट संचालित है।
आजीविका स्टोर भोपाल में मसालें, तेल, घी, आटा, दाल, चावल, नमक, गुड़, आचार, पापड़, टोस्ट, शहद, मिलेट्स आइटम, साबुन, वाशिंग पाउडर, महेश्वरी साड़ी, बाग-प्रिंट, लेडिज ड्रेस मटेरियल, सलवार सूट, पर्स, चादर, स्टॉल, ज्वेलरी, हथकरघा वस्त्र, लोक-कला कीर्ति, टेराकोटा, बांस के आयटम, ट्राइबल ऑर्ट, डिजाइनर झाडू, अगरबत्ती, गोबर से निर्मित वस्तुएँ आदि उपलब्ध रहेगी।
 
                         
 Admin
                                    Admin                                 
             
             
            