एनडीए का संकल्प पत्र 2025 जारी, नीतीश कुमार और नड्डा सहित सभी प्रमुख नेता रहे मौजूद
एनडीए ने आज 2025 का संकल्प पत्र जारी किया। कार्यक्रम में नीतीश कुमार, जे.पी. नड्डा, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी शामिल हुए।
 
                                राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शुक्रवार को अपना संकल्प पत्र 2025 जारी किया। इस अवसर पर गठबंधन के सभी प्रमुख दलों — भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), रालोसपा और हम — के शीर्ष नेता एक मंच पर नजर आए। कार्यक्रम में एनडीए के साझा एजेंडे और बिहार के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं।
नीतीश कुमार और नड्डा की मौजूदगी में हुआ संकल्प पत्र जारी
कार्यक्रम में जदयू की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वरिष्ठ नेता संजय झा उपस्थित रहे। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए।
एनडीए नेताओं ने संयुक्त रूप से संकल्प पत्र का विमोचन किया और इसे बिहार की प्रगति, स्थिरता और समृद्धि की दिशा में एक ठोस रोडमैप बताया।
एनडीए की एकजुटता का प्रदर्शन
संकल्प पत्र जारी करने का यह अवसर केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं था, बल्कि यह गठबंधन की एकजुटता का प्रतीक भी रहा। मंच पर मौजूद सभी दलों के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि बिहार के विकास के लिए एनडीए पूर्ण रूप से एकजुट है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता के बीच विश्वास और विकास के आधार पर उतरेगा।
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “एनडीए की यह एकता बिहार की प्रगति का आधार बनेगी। हमारा लक्ष्य है—सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।”
चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा ने रखे अपने विचार
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह संकल्प पत्र युवाओं और किसानों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा, “बिहार के हर घर तक विकास की रोशनी पहुंचाने का वादा हमारा नहीं, हमारा कर्तव्य है।”
वहीं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार इस संकल्प पत्र के तीन मुख्य स्तंभ होंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने पिछले वर्षों में जो काम किए हैं, यह संकल्प पत्र उसी विकास यात्रा को आगे बढ़ाने का खाका है।
जीतनराम मांझी बोले—‘एनडीए जनता के विश्वास की पहचान’
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि एनडीए का यह संकल्प पत्र हर वर्ग के उत्थान को समर्पित है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ चुनावी दस्तावेज नहीं, बल्कि बिहार की जनता के लिए विकास का वादा है।”
मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जिस सामंजस्य से काम किया है, उसने बिहार को नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ाया है।
संकल्प पत्र में विकास, रोजगार और सुशासन पर जोर
एनडीए के संकल्प पत्र में रोजगार सृजन, शिक्षा सुधार, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, बुनियादी ढांचे के विकास और महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है।
नीतीश कुमार ने कहा, “हमने हमेशा विकास को राजनीति से ऊपर रखा है। आने वाले पांच वर्षों में बिहार को निवेश, उद्योग और अवसरों के नए युग में प्रवेश दिलाना हमारा लक्ष्य है।”
भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों का लाभ बिहार के हर नागरिक तक पहुंचे, यह एनडीए की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बिहार का विकास अब ‘डबल इंजन’ से नहीं, ‘मल्टी इंजन’ से होगा, जिसमें हर सहयोगी दल की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
राजनीतिक विश्लेषण: एनडीए का दिखा तालमेल
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि एनडीए का यह संकल्प पत्र केवल घोषणाओं का दस्तावेज नहीं बल्कि संगठनात्मक एकता और रणनीतिक तालमेल का भी प्रदर्शन है।
विशेषज्ञों का कहना है कि 2025 के चुनावी माहौल में यह कार्यक्रम विपक्षी दलों के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि एनडीए फिलहाल किसी भी अंदरूनी मतभेद से परे, एक संगठित मोर्चे के रूप में आगे बढ़ रहा है।
एनडीए का संकल्प पत्र 2025 बिहार के विकास मॉडल को और मजबूती देने की दिशा में एक ठोस कदम है। इसमें ग्रामीण से लेकर शहरी, युवा से लेकर महिला तक — हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है।
इस मौके पर नेताओं ने कहा कि यह संकल्प पत्र सिर्फ वादों का नहीं बल्कि विश्वास और विकास की निरंतर यात्रा का प्रतीक है। आने वाले चुनावों में यही दस्तावेज एनडीए के विजन और जनभावना के बीच सेतु का कार्य करेगा।
 
                         
 Admin
                                    Admin                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            