रेखा को जबरदस्ती 5 मिनट तक Kiss करता रहा ये एक्टर, रोती रही थीं एक्ट्रेस, बवाल के बाद कोर्ट पहुंचा मामला

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की लाइफ काफी विवादों में रही है. एक्ट्रेस को एक बार एक एक्टर 5 मिनट तक किस करता रहा था. इसपर इतना बवाल हुआ था कि मामला कोर्ट पहुंच गया था. रेखा को जब 25 साल बड़े एक्टर ने 5 मिनट तक किया था जबरदस्ती किस, खूब रोई थीं एक्ट्रेस

रेखा को जबरदस्ती 5 मिनट तक Kiss करता रहा ये एक्टर, रोती रही थीं एक्ट्रेस, बवाल के बाद कोर्ट पहुंचा मामला

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की लाइफ काफी विवादों में रही है. एक्ट्रेस को एक बार एक एक्टर 5 मिनट तक किस करता रहा था. इसपर इतना बवाल हुआ था कि मामला कोर्ट पहुंच गया था.

रेखा को जब 25 साल बड़े एक्टर ने 5 मिनट तक किया था जबरदस्ती किस, खूब रोई थीं एक्ट्रेस

रेखा बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं. रेखा ने अपने करियर में कई हिट फिल्मे दी कईं पुरस्कार भी अपने नाम किये. रेखा को बॉलीवुड में ए-लिस्टर्स में गिना जाता है.

रेखा को शुरुआत में अपने लुक की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. हालांकि बाद में उन्होंने अपने लुक पर काफी काम किया और फिर इंडस्ट्री रेखा की खूबसूरती और दमदार एक्टिंग की दीवानी हो गई. देखते ही देखते रेखा बॉलीवुड की एवर ग्रीन एक्ट्रेस बन गईं.

रेखा को कई विवादों का भी सामना करना पड़ा. रेखा जब 15 साल की थी तब एक बंगाली फिल्म में उन्हें काफी बुरा एक्सपीरियंस हुआ था. जिसका खुलासा उन्होंने अपनी कीताब में किया था.

रेखा ने अपना करियर 15 साल की उम्र में फिल्म ‘अंजाना’ से शुरू किया था. इस फिल्म की शूटिंग 1969 में हुई थी. फिल्म में रेखा के साथ एक्टर विश्वजीत ने काम किया था. जो रेखा से करीब 25 साल बड़े थे. वहीं इसके एक किस सीन को लेकर काफी बवाल भी मचा था.