राजस्थान: आज से किसानों को मिलेगी फ्री बिजली, महिलाओं का किराया लगेगा आधा, पढ़ें और क्या-क्या मिलेगा

Happy April: अप्रेल का महीना राजस्थान के लिए राहत और खुशियों की सौगात लाया है. आज से राजस्थान में किसानों को दो हजार और आमजन को 100 यूनिट प्रतिमाह फ्री (Free Electricity) मिलनी की शुरुआत हो गई है. वहीं महिलाओं को अब राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) में अब आधा ही किराया देना होगा. उनके किराए में पचास फीसदी की छूट रहेगी. पढ़ें आज से और क्या-क्या राहतें मिलने वाली हैं.

राजस्थान: आज से किसानों को मिलेगी फ्री बिजली, महिलाओं का किराया लगेगा आधा, पढ़ें और क्या-क्या मिलेगा
Happy April: अप्रेल का महीना राजस्थान के लिए राहत और खुशियों की सौगात लाया है. आज से राजस्थान में किसानों को दो हजार और आमजन को 100 यूनिट प्रतिमाह फ्री (Free Electricity) मिलनी की शुरुआत हो गई है. वहीं महिलाओं को अब राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) में अब आधा ही किराया देना होगा. उनके किराए में पचास फीसदी की छूट रहेगी. पढ़ें आज से और क्या-क्या राहतें मिलने वाली हैं.