6600 ग्राम कोकिन और 2100 MDMA जब्त: होटल से पांच तस्कर गिरफ्तार, 'मनी हाईस्ट’ वेब सीरीज की तरह रखे थे अपने नाम

आरोपी पुलिस से बचने के लिए नेटफ्लिक्स के वेब-सीरिज 'मनी हाईस्ट’ के किरदारों की तरह अपने नाम रखे थे। रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ निजात अभियान के तहत बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक होटल और मौरिज गॉर्डन से 6 हजार 600 ग्राम कोकिन और 2100 MDMA जब्त कर पांच अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

6600 ग्राम कोकिन और 2100 MDMA जब्त: होटल से पांच तस्कर गिरफ्तार, 'मनी हाईस्ट’ वेब सीरीज की तरह रखे थे अपने नाम

आरोपी पुलिस से बचने के लिए नेटफ्लिक्स के वेब-सीरिज 'मनी हाईस्ट’ के किरदारों की तरह अपने नाम रखे थे।

रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ निजात अभियान के तहत बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक होटल और मौरिज गॉर्डन से  6 हजार 600 ग्राम कोकिन और 2100 MDMA जब्त कर पांच अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ निजात अभियान के तहत बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक होटल और मौरिज गॉर्डन से  6 हजार 600 ग्राम कोकिन और 2100 MDMA जब्त कर पांच अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए नेटफ्लिक्स के वेब-सीरिज 'मनी हाईस्ट’ के किरदारों की तरह अपने नाम रखे थे। पुलिस ने खम्हारडीह थाने क्षेत्र के धोतरे मैरिज गार्डन और मंदिर हसौद के सैमरॉक ग्रीन होटल से आरोपियों को धर दबोचा। एमडीएमए और कोकिन के साथ एक अंतर्राज्यीय औ एक महिला सहित कुल 4 आरोपी को अरेस्ट किया है। 

पुलिस आरोपियों के खिलाफ खम्हारडीह थाने में अपराध क्रमांक 205/24 धारा 21, 22 नारकोटिक्स एक्ट का केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस धोतरे मैरिज गार्डन एवं सैमरॉक ग्रीन होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगालने में लगी है। आरोपी आयुष अग्रवाल के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में मारपीट, आरोपी चिराग शर्मा के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में मारपीट और महिला आरोपी कुसुम हिंदुजा के खिलाफा थाना खम्हारडीह में थाना 295 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 

इस केस  का मुख्य सरगना है आयुष अग्रवाल है, जिसे प्रोफेसर के नाम से जाना जाता है। दिल्ली निवासी महेश सिंग खडगा एमडीएमए और कोकिन के सप्लाई का काम करता था। आरोपी नशे की सप्लाई के लिए व्हॉट्सएप ग्रुप भी बना रखे थे।

चिराग और महिला पैडलर आरोपी थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 17 अलग -अलग छोटे जिप पॉलिथीन में रखें 2100 मिलीग्राम एमडीएमए और 6600 मिलीग्राम कोकिन, 1 नग इलेक्ट्रानिक तराजू, 8 नग मोबाइल फोन, 86 हजार नगद, 3 नग सोने की चैन, 1 नग लैपटॉप, 1 नग आईपेड, 3 नग एटीएम कार्ड, 1 नग सिम कार्ड, ऑडी कार क्रमांक डी एल/02/सी ए टी/5505 जब्त किये हैं। जब्त मशरूका की कुल कुल करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।