ऑपरेशन सिंदूर पर वैश्विक राजनयिक संपर्क के लिये गठित सर्वदलीय शिष्टमंडल विभिन्न देशों के दौरे पर

भारत ने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन जुटाने के लिए कई देशों में सर्वदलीय शिष्टमंडल भेजे हैं, जो आतंकवाद के विरुद्ध भारत का दृष्टिकोण साझा कर रहे हैं।

ऑपरेशन सिंदूर पर वैश्विक राजनयिक संपर्क के लिये गठित सर्वदलीय शिष्टमंडल विभिन्न देशों के दौरे पर
हलगाम हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर वैश्विक राजनयिक संपर्क के लिये गठित सर्वदलीय शिष्टमंडल विभिन्न देशों के दौरे पर हैं। 
 
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में अमरीका गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने इस बात का उल्‍लेख किया है कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद किस तरह से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों, मुख्यालयों और लॉन्चपैड्स पर सटीक और संतुलित कार्रवाई की गयी।
 
न्यूयॉर्क में वाणिज्य दूतावास में बातचीत के दौरान श्री थरूर ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं चाहता बल्कि इसके बदले वह 21वीं सदी के विश्‍व के लिए अपनी अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने और लोगों का जीवन स्‍तर सुधारने को प्राथमिकता देगा। 
 
जबकि पाकिस्‍तान भारत के नियंत्रण वाले क्षेत्र पर कब्‍जा करना चाहता है और आतंकवाद के जरिए किसी भी कीमत पर इसे हासिल करना चाहता है, जोकि पूरी तरह से अस्वीकार्य है।
 
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अमरीका में 11 सितंबर को हुए आतंकी हमले के स्मारक पर भी गया और वैश्विक समुदाय से आतंकवाद के खतरे के खिलाफ एकजुट रहने और पूरी ताकत के साथ खड़े रहने का आह्वान किया। अमरीका के बाद  प्रतिनिधिमंडल गुयाना, पनामा, ब्राजील और कोलंबिया भी जायेगा। 
 
आतंकवाद के खिलाफ भारत के संदेश को दुनिया तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में एक अन्‍य सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कतर पहुंच गया है। 
 
कतर में भारत के राजदूत विपुल ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों सुप्रिया सुले, आनंद शर्मा, राजीव प्रताप रूडी और अनुराग ठाकुर का हवाई अड्डे पर अगवानी की।
 
 
जनता दल यूनाइटेड सांसद संजय झा के नेतृत्‍व में एक शिष्टमंडल कल शाम टोक्‍यो से दक्षिण कोरिया के सोल पहुंचा। यह दौरा किसी भी रूप में आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त न करने की भारत के सिद्धांत और संकल्‍प को और सुदृढ़ करेगा। 
 
शिष्टमंडल दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों, राष्‍ट्रीय असेम्‍बली के प्रतिनिधियों तथा प्रमुख विचारकों और मीडिया प्रतिनिधियों से मिलेगा। 
 
डीएमके सांसद कनिमोई के नेतृत्‍व में गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने कल मॉस्‍को में भारतीय दूतावास में संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित किया। सुश्री कनिमोई ने मजबूती से यह तथ्‍य सामने रखा कि पाकिस्‍तान से भारतीय क्षेत्र में आये आतंकवादियों ने पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम दिया। 
 
उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान ने इस हमले की जिम्‍मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन का संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद् में बचाव किया है। उन्‍होंने कहा कि भारत ने हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में सुनिश्चित किया कि किसी भी नागरिक को नुकसान न पहुंचे। इस प्रतिनिधिमंडल ने रूसी पत्रकारों और मीडिया संगठनों से भी बातचीत की। 
 
शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्‍व में संयुक्‍त अरब अमीरात गए प्रतिनिधिमंडल ने अपना दौरा पूरा कर लिया है और कांगो पहुंच गया है। प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में भारत का साथ देने के लिए संयुक्‍त अरब अमीरात का आभार प्रकट किया। 
 
भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्‍व में शिष्टमंडल बहरीन गया है। बहरीन में भारतीय राजदूत ने प्रतिनिधिमंडल की अगवानी की। यह प्रतिनिधिमंडल सीमा पार से चलाए जा रहे आतंकवाद के खिलाफ भारत का रूख स्‍पष्‍ट करेगा।
 
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्‍व में सातवां शिष्‍टमंडल आज ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क के लिए रवाना होगा।