भोपाल-मध्य प्रदेश में रंग पंचमी से बारिश का दौर, पश्चिमी विक्षोभ से कई जिलों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश
मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव के साथ ही रंग पंचमी से बारिश का दौर देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से जबलपुर और सागर संभाग के कई शहर बारिश

मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव के साथ ही रंग पंचमी से बारिश का दौर देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से जबलपुर और सागर संभाग के कई शहर बारिश से भीगते नजर आएंगे। आपको बता दें, होली के बाद जहां प्रदेश के न्यूनतम व अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई है, वहीं बुधवार से बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है. नए सिस्टम के सक्रिय होने के चलते कुछ संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश का दौर देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिक दिव्या डी सुरेंद्रन ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश भर का मौसम शुष्क बना रहा है. साथ ही अगले 24 से 48 घंटे के दौरान प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव के साथ बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।