भारत-मंगोलिया संबंधों को नई ऊर्जा: प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति खुरेल्सुख की नई साझेदारी

नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेल्सुख उखना के बीच ऐतिहासिक बैठक में कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। भारत-मंगोलिया संबंधों को नई दिशा देने के लिए डिजिटल सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और ऊर्जा परियोजनाओं पर सहमति बनी।

भारत-मंगोलिया संबंधों को नई ऊर्जा: प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति खुरेल्सुख की नई साझेदारी

नई दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेल्सुख उखना के बीच प्रतिनिधि-स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान दोनों देशों ने मानवतावादी सहायता, मंगोलिया में सांस्कृतिक धरोहरों की बहाली, आव्रजन, भूविज्ञान और खनिज संसाधनों, सहकारी समितियों के विकास और डिजिटल समाधान साझा करने के लिए समझौतों (MoUs) का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने भारत-मंगोलिया द्विपक्षीय संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष डाक टिकट भी जारी किए।

साझा पत्रकार वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने मंगोलियाई नागरिकों के लिए मुफ्त ई-वीजा सुविधा देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा भारत मंगोलिया के युवा सांस्कृतिक राजदूतों की वार्षिक यात्रा का भी प्रायोजन करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और मंगोलिया का संबंध केवल कूटनीतिक नहीं बल्कि एक आत्मिक और आध्यात्मिक बंधन है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय ने मंगोलिया में बौद्ध धर्म के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दोनों देशों ने नालंदा विश्वविद्यालय और गंदन मठ को जोड़कर इस ऐतिहासिक रिश्ते को नई ऊर्जा देने का निर्णय लिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत हमेशा मंगोलिया के विकास में एक भरोसेमंद साझेदार रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की 1.7 अरब अमेरिकी डॉलर की लाइन ऑफ़ क्रेडिट से बन रही तेल रिफाइनरी परियोजना मंगोलिया की ऊर्जा सुरक्षा को नया बल देगी।

इस अवसर पर मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेल्सुख उखना ने तेल रिफाइनरी परियोजना में हर तरह के सहयोग के लिए भारत और प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने डिजिटल सहयोग पर हुए समझौते को भी भारत-मंगोलिया के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

मंगोलिया के राष्ट्रपति कल चार दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। उन्होंने सुबह राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति खुरेल्सुख आज शाम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उनका सम्मान में एक भव्य भोज का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रपति खुरेल्सुख उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आए हैं, जिसमें कैबिनेट मंत्री, संसद सदस्य, वरिष्ठ अधिकारी, व्यवसायिक नेता और सांस्कृतिक प्रतिनिधि शामिल हैं। यह मंगोलिया के राष्ट्रपति के रूप में उनका भारत का पहला दौरा है।