बिहार चुनाव से पहले लोगों को नौकरी और रोजगार का तोहफा
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले रोजगार के मुद्दे पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने बड़ा फैसला किया है। कैबिनेट की बैठक में एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार देने का फैसला किया गया है।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश सरकार की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने बड़ा फैसला किया है। बिहार सरकार ने अगले पांच साल के दौरान एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार देने का फैसला किया है।
दरअसल, मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। राज्य के लोगों को जल्द से जल्द रोजगार मुहैया कराया जा सके, इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी, जिसकी अध्यक्षता विकास आयुक्त करेंगे। वहीं कैबिनेट ने राज्य में ईख सेवा भर्ती एवं सेवा शर्त नियमावली 2025 को भी स्वीकृति दे दी है।