पाकिस्तान का भारत पर सीधा हमला: पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद भारतीय वायु रक्षा ने किया शानदार मुकाबला

पाकिस्तान द्वारा जम्मू, श्रीनगर और जैसलमेर में किए गए हमलों को भारत ने S-400 प्रणाली से विफल किया, भारतीय जवाबी कार्रवाई में एलओसी पर भारी तनाव।

पाकिस्तान का भारत पर सीधा हमला: पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद भारतीय वायु रक्षा ने किया शानदार मुकाबला

गुरुवार शाम को पाकिस्तान ने जम्मू क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर मिसाइल, ड्रोन और तोपों से हमला किया। इन हमलों में जम्मू एयरस्ट्रिप के अलावा सांबा, आर.एस. पुरा, अरनिया, अखनूर जैसे इलाके भी निशाना बने। यह हमला एक दिन बाद हुआ, जब भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी।

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तान द्वारा दागे गए आठ मिसाइलों को भारतीय वायु रक्षा प्रणाली S-400 ने हवा में ही नष्ट कर दिया। इसके अलावा जम्मू विश्वविद्यालय के पास दो पाकिस्तानी ड्रोन भी मार गिराए गए। इन हमलों में किसी प्रकार का नुकसान या जनहानि नहीं हुई है।

सेना सूत्रों ने बताया कि हमले की संभावना पहले से ही जताई गई थी और भारतीय सुरक्षा तंत्र पूरी तरह से तैयार था। जम्मू डिवीजन के अखनूर और किश्तवार में एयर रेड साइरन बजाए गए और ब्लैकआउट लागू किया गया। ये हमले हमास शैली की रॉकेट बमबारी जैसे प्रतीत हुए, जिसमें एक साथ कई सस्ते प्रोजेक्टाइल दागे गए।

पठानकोट एयरबेस और कुपवाड़ा में गोलाबारी
पठानकोट एयरबेस, कुपवाड़ा और उधमपुर क्षेत्रों में भी पाकिस्तानी तोपों से गोलाबारी की गई। भारतीय रक्षा प्रणाली ने इन हमलों को तुरंत विफल कर दिया।

श्रीनगर और जैसलमेर पर भी हुआ हमला
जम्मू में हमलों के बाद पाकिस्तान ने श्रीनगर में भी हमला किया, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने तेज़ी से जवाब दिया। एलओसी पर पूंछ और राजौरी क्षेत्रों में भी पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर के पास गोलीबारी की, जिसमें चार बच्चों और एक सैनिक समेत कुल 13 लोगों की जान चली गई।

जैसलमेर में हवाई खतरे की आशंका
राजस्थान के जैसलमेर में भी आसमान में रेड फ्लेयर्स दिखे और धमाकों के साथ उजाले देखे गए, जहाँ भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया।