Rohtak: कुलपति कार्यालय के बाहर क्षतविक्षत हालत में मिला भ्रूण, कुत्ते ने मांस के लोथड़े को नोचा

रोहतक में स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के बाहर रविवार को नवजात शिशु (विकसित भ्रूण) का शव क्षतविक्षत हालत में मिला है।

Rohtak: कुलपति कार्यालय के बाहर क्षतविक्षत हालत में मिला भ्रूण, कुत्ते ने मांस के लोथड़े को नोचा

रोहतक में स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के बाहर रविवार को नवजात शिशु (विकसित भ्रूण) का शव क्षतविक्षत हालत में मिला है। इसके निचले हिस्से को कुत्ते नोच चुके हैं। राहगीरों ने भ्रूण की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने भ्रूण कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

रविवार सुबह करीब 9 बजे कुलपति कार्यालय के बाहर कुत्ते मांस के लौथड़े का नोच रहे थे। सड़क से गुजरते राहगीरों ने यह देख कर कुत्तों को भगाने का प्रयास किया, मगर वे नहीं भागे। इस मामले की सूचना राहगीरों ने पीजीआई थाना पुलिस को दी। इसके बाद पीजीआई थाना प्रभारी रतन लाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नवजात शिशु (पूर्ण विकसित भ्रूण) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवाया। 
पीजीआई थाना प्रभारी रतन लाल ने बताया कि भ्रूण के बारे में सूचना मिली थी। इसके चलते टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। पोस्टमार्टम के बाद ही भ्रूण के लड़की या लड़के का होने की पुष्टि हो पाएगी। इसके बाद ही जांच आगे बढ़ पाएगी।