अमित शाह करेंगे एएनटीएफ प्रमुखों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16-17 सितंबर को दिल्ली में एएनटीएफ प्रमुखों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी मंगलवार को दिल्ली में एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) प्रमुखों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह दो दिवसीय सम्मेलन 16 और 17 सितंबर को आयोजित होगा, जिसमें देश के 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के एएनटीएफ प्रमुखों के साथ विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी और हितधारक शामिल होंगे।
इस मौके पर अमित शाह नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की वार्षिक रिपोर्ट 2024 जारी करेंगे और ऑनलाइन ड्रग विनष्टीकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। सम्मेलन का आयोजन एनसीबी द्वारा किया जा रहा है और इसका विषय है – “संयुक्त संकल्प, साझा जिम्मेदारी”।
सम्मेलन का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशा मुक्त भारत के संकल्प को आगे बढ़ाना और मादक पदार्थों की समस्या से निपटने के लिए ठोस रणनीति तैयार करना है। इसमें अब तक किए गए प्रयासों की समीक्षा और भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा होगी।
बैठक में ड्रग्स की आपूर्ति और मांग को रोकने, नुकसान को कम करने, राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभावों और कानून प्रवर्तन को मजबूत करने जैसे अहम मुद्दों पर विचार किया जाएगा। साथ ही, तकनीक, खुफिया जानकारी और सामुदायिक भागीदारी के जरिए नशीले पदार्थों के दुरुपयोग व तस्करी को रोकने की रणनीति भी बनाई जाएगी।
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने नशे के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” नीति अपनाई है। इसी के तहत 2021 में अमित शाह ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एएनटीएफ गठित करने का निर्देश दिया था। अप्रैल 2023 में उन्होंने पहले राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया था और अब वे दूसरे सम्मेलन की अगुवाई करेंगे।