Amitabh Bachchan और Jaya Bachchan के डेटिंग के दिनों का फरीदा जलाल ने खोला राज, कहा- 'हम लॉन्ग ड्राइव के लिए जाते थे'
fareeda Jalal On Amitabh-Jaya Dating: दिग्गज अदाकारा फरीदा जलाल (Fareeda Jalal) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपनी फिल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है और कई बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा की है. फरीदा जलाल ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ भी काम किया है. उन्होंने इस ऑइकॉनिक कपल की लव लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि वह लोग अक्सर लॉन्ग ड्राइव पर जाया करते थे. फरीदा जलाल ने राजश्री अनप्लग्ड को दिए इंटरव्यू में कहा- मेरा अमितजी और जया के साथ रिश्ता बहुत पुराना है. हम आज भी एक-दूसरे से प्यार करते हैं. हम इतना नहीं मिल पाते हैं लेकिन इससे हमारे बीच का प्यार प्रभावित नहीं हुआ है. बहुत बड़ा ग्रुप था हमाराअमिताभ और जया के साथ समय बिताने पर बात करते हुए फरीदा ने कहा- उस समय, हमारा बहुत बड़ा ग्रुप था और हम अक्सर मिलते रहते थे. मुझे याद है जब अमिताभ और जया डेट कर रहे थे वे मुझे रात में पाली हिल्स स्थित मेरे घर से ले जाते थे और हम ताज में कॉफी पीने के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाते थे. फरीदा जलाल ने बताया कि आज भी अमितजी मेरे बर्थडे पर मुझे ग्रीटिंग्स भेजते हैं. मैं उन्हें कभी खुशी कभी गम के दौरान मिली थी. फिल्म मजबूर मेरे लिए स्पेशल थी क्योंकि अमिताभ बच्चन उस फिल्म में मेरे साथ थी. ये इसलिए ही स्पेशल थी क्योंकि रोल काफी अलग था. फरीदा, अमिताभ और जया ने साथ में फिल्म कभी खुशी कभी गम में काम किया है. इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में काजोल, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, ऋतिक रोशन और करीना कपूर ने अहम रोल निभाया था. ये भी पढ़ें: Bambai Meri Jaan: जब 'बबली गर्ल' कृतिका कामरा को ऑफर हुआ गैंगस्टर का रोल, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन
 
                                fareeda Jalal On Amitabh-Jaya Dating: दिग्गज अदाकारा फरीदा जलाल (Fareeda Jalal) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपनी फिल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है और कई बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा की है. फरीदा जलाल ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ भी काम किया है. उन्होंने इस ऑइकॉनिक कपल की लव लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि वह लोग अक्सर लॉन्ग ड्राइव पर जाया करते थे.
फरीदा जलाल ने राजश्री अनप्लग्ड को दिए इंटरव्यू में कहा- मेरा अमितजी और जया के साथ रिश्ता बहुत पुराना है. हम आज भी एक-दूसरे से प्यार करते हैं. हम इतना नहीं मिल पाते हैं लेकिन इससे हमारे बीच का प्यार प्रभावित नहीं हुआ है.
बहुत बड़ा ग्रुप था हमारा
अमिताभ और जया के साथ समय बिताने पर बात करते हुए फरीदा ने कहा- उस समय, हमारा बहुत बड़ा ग्रुप था और हम अक्सर मिलते रहते थे. मुझे याद है जब अमिताभ और जया डेट कर रहे थे वे मुझे रात में पाली हिल्स स्थित मेरे घर से ले जाते थे और हम ताज में कॉफी पीने के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाते थे.
फरीदा जलाल ने बताया कि आज भी अमितजी मेरे बर्थडे पर मुझे ग्रीटिंग्स भेजते हैं. मैं उन्हें कभी खुशी कभी गम के दौरान मिली थी. फिल्म मजबूर मेरे लिए स्पेशल थी क्योंकि अमिताभ बच्चन उस फिल्म में मेरे साथ थी. ये इसलिए ही स्पेशल थी क्योंकि रोल काफी अलग था.
फरीदा, अमिताभ और जया ने साथ में फिल्म कभी खुशी कभी गम में काम किया है. इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में काजोल, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, ऋतिक रोशन और करीना कपूर ने अहम रोल निभाया था.
ये भी पढ़ें: Bambai Meri Jaan: जब 'बबली गर्ल' कृतिका कामरा को ऑफर हुआ गैंगस्टर का रोल, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन
 
                         
 Admin
                                    Admin                                 
             
             
             
             
             
            