पश्चिम मध्य रेलवे की उच्चस्तरीय बैठक में रेलवे परियोजनाओं की प्रगति पर हुई चर्चा
पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल में सांसदों के साथ महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय की बैठक सम्पन्न, रेलवे विकास कार्यों और परियोजनाओं पर हुई चर्चा।
 
                                भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल परिक्षेत्र के माननीय सांसदों के साथ शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 को एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन भोपाल स्थित होटल ताज लेक फ्रंट में किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजगढ़ के सांसद श्री रोडमल नागर ने की, जबकि इसमें पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय, मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत में महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने सांसदों का स्वागत शॉल, श्रीफल और जीवंत पौधा भेंटकर किया। उन्होंने अपने स्वागत उद्बोधन में पश्चिम मध्य रेलवे की प्रमुख उपलब्धियों और चल रही परियोजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मई 2025 को “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकसित किए गए 103 स्टेशनों में से 6 स्टेशन पश्चिम मध्य रेलवे से जुड़े हैं, जिनमें भोपाल मंडल के नर्मदापुरम और शाजापुर स्टेशन शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि पश्चिम मध्य रेलवे के कुल 53 स्टेशनों को लगभग ₹3940 करोड़ की लागत से आधुनिक रूप में पुनर्विकसित किया जा रहा है। इसमें भोपाल और बीना स्टेशनों का मेजर अपग्रेडेशन भी शामिल है। साथ ही, इटारसी–भोपाल–बीना के बीच 237 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन परियोजना को भी केन्द्रीय मंत्रिमंडल की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
महाप्रबंधक ने यह भी बताया कि भोपाल स्टेशन पर ₹3 करोड़ की लागत से एक्जीक्यूटिव लाउंज का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। वहीं, बीना–इटारसी–खंडवा, बीना–रूठियाई, गुना–ग्वालियर और रूठियाई–मक्सी रेलखंडों में ‘कवच 4.0’ सुरक्षा प्रणाली की स्थापना कार्य प्रगति पर है।
मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी ने पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से रेलवे की विकास योजनाओं, वर्तमान प्रगति और भविष्य की परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़े कई सुझाव दिए। सांसद श्री रोडमल नागर ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने और भोपाल–रामगंजमंडी नई रेल लाइन के कार्य में तेजी लाने का सुझाव दिया।
सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने इटारसी स्टेशन पर लोकमान्य तिलक–हरिद्वार एसी सुपरफास्ट और नागपुर–इंदौर त्रिशताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की, साथ ही अन्य ट्रेनों के नर्मदापुरम स्टेशन पर ठहराव की सिफारिश की।
सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने सिरोंज–लटेरी–कुरवाई–समशाबाद नई रेल लाइन निर्माण और राज्यरानी एक्सप्रेस के विस्तार का प्रस्ताव रखा।
राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारौलिया ने इटारसी स्टेशन की साफ-सफाई और रोड ओवर ब्रिज की मरम्मत पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई।
बैठक में सांसद श्री दुर्गादास उइके, श्री दिग्विजय सिंह, श्री आलोक शर्मा और श्री ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री नीरज कुमार ने सभी सांसदों का आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक (सामान्य) श्री मनीष पटेल ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री कुशाल सिंह, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री मनीष तिवारी, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अभिराम खरे, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित मालवीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
 
                         
 Admin
                                    Admin                                 
             
            