एआई वीडियो विवाद से बिहार की सियासत गरमाई, कांग्रेस पर बीजेपी-एनडीए का हमला
बिहार कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां का एआई वीडियो ट्वीट करने पर राजनीति गरमा गई है। बीजेपी और एनडीए नेताओं ने इसे शर्मनाक बताते हुए कांग्रेस से माफी की मांग की है।

बिहार की राजनीति में कांग्रेस के एक ट्वीट ने हलचल मचा दी है। पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां का एआई (AI) वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद बीजेपी और एनडीए के नेताओं ने कड़ी नाराजगी जताई है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस कदम को कांग्रेस की हताशा बताया। उन्होंने कहा कि जब किसी दल का राजनीतिक अस्तित्व खत्म होने लगता है तो उसकी सोच भी नाश की ओर बढ़ जाती है।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह बार-बार प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गवासी मां को राजनीति में घसीट रही है। यह उनकी निराशा का प्रतीक है।
राज्यसभा सांसद संजय झा ने इस मामले को शर्मनाक बताते हुए कहा कि एआई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना बेहद ओछी राजनीति है। इसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है।
नेताओं ने मांग की है कि कांग्रेस इस वीडियो के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और दिवंगत परिवारजनों को राजनीतिक बहस से दूर रखा जाए।