Chhattisgarh: महतारी वंदन योजना के 11,771 फॉर्म रिजेक्ट; पात्रता सूची जारी,युवती समेत पुरुषों ने भी भरा आवेदन
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेश के 70 लाख 14 हजार 581 महिलाओं को मिलेगा। वहीं 11 हजार 771 आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेश के 70 लाख 14 हजार 581 महिलाओं को मिलेगा। वहीं 11 हजार 771 आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेश के 70 लाख 14 हजार 581 महिलाओं को मिलेगा। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए कुल 70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं ने आवेदन किए थे, लेकिन गलत जानकारी या गलत दस्तावेज की वजह से 11 हजार 771 आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं। महतारी वंदन योजना की पात्र महिलाओं की अंतिम सूची जारी कर दी गई है।
महतारी वंदन योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र न होने पर भी आवेदन किया गया है। इसके साथ ही जिन युवतियों की शादी नहीं हुई है उन्होंने भी आवेदन भरा है। युवतियां तो युवतियां पुरुष भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है। हालांकि दस्तावेजों की जांच होने के बाद फॉर्म को रिजेक्ट किया गया।