Haryana: गांव चौटाला में नशे के खिलाफ बंद करवाई दुकानें, होगा पुलिस चौकी का घेराव
नशे के खिलाफ गांव चौटाला में विरोध के लिए ग्रामीण लगातार एकत्रित हो रहे हैं और चौटाला के बाजार को भी बंद करवाया जा रहा है।

हरियाणा के सिरसा के गांव चौटाला में नशे के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा सोमवार को चौटाला चौकी का घेराव किया जाना है। सुबह से ही यहां पर विरोध स्वरूप ग्रामीणों का जमावड़ा लगना आरंभ हो गया है। इस बीच ग्रामीणों ने चौटाला के दुकानदारों से बाजार बंद का आह्वान भी शुरू कर दिया है। जिसके चलते चौटाला में दुकाने भी बंद होने लगी हैं। इसके बाद ग्रामीण व किसान संगठनों के लोग चौटाला पुलिस चौकी का घेराव करेंगे।
ज्ञात रहे कि यह पहली बार है जब इतने बड़े स्तर पर नशे के खिलाफ ग्रामीण एकजुट होकर चौकी का घेराव करेंगे। ग्रामीण और किसानों में नाराजगी की मुख्य वजह है कि नशे के कारण डबवाली क्षेत्र में पिछले एक माह से कई युवाओं की मौत हो चुकी हैं। उसके बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और बड़े स्तर पर नशे का कारोबार जारी है।
बता दें कि गांव पंजाब और राजस्थान से सटा होने के कारण बड़े स्तर हेरोइन, अफीम, डोडा पोस्त और मेडिकल नशे की सप्लाई होती है। इस नशे को लेकर कई बार किसान नेता और ग्रामीण प्रदर्शन कर चुके हैं। इतना ही नहीं, पुलिस छोटे-छोटे सप्लायर को पकड़ने में कामयाब जरूर रही है। लेकिन बड़े सप्लायर को पुलिस अभी पकड़ नहीं पाई है।
आंदोलन की घोषणा का परिणाम था कि शनिवार को कई मेडिकल स्टोर पर पुलिस टीम व ड्रग्स विभाग की टीम ने छापेमारी की। लेकिन नशे की दवाइयां उन्हें नहीं मिली। अहम बात यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर मौजूदा मुख्यमंत्री तक सिरसा जिले को नशा मुक्त करवाने के आदेश जारी कर चुके हैं।