IND vs ENG: जो रूट ने बढ़ाई इंग्लैंड की टेंशन, विशाखापट्टनम टेस्ट में अचानक मैदान से गए बाहर

Joe Root Injury IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी के लिए बैटिंग कर रही है. इस दौरान इंग्लैंड को झटका लगा. टीम के बेहतरीन खिलाड़ी जो रूट चोटिल होकर मैदान से बाहर चल गए हैं. रूट के उंगलियों में चोट लगी है. लेकिन यह चोट कितनी सीरियस है, इसको लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.  दरअसल जो रूट मैच के तीसरे दिन स्लिप में खड़े थे और वे कैच लेने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान चोटिल हो गए. रूट की चोट को देखर फीजियो मैदान पर आए और इसके बाद वे बाहर चले गए. रूट का बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ी दिक्कत है. रूट ने पहली पारी में महज 5 रन बनाए थे. लेकिन इससे पहले वे कई मौकों पर कमाल दिखा चुके हैं. गौरतलब है कि टीम इंडिया ने दूसरी पारी में खबर लिखने तक 205 रन बना लिए थे. भारत ने 4 विकेट भी गंवा दिए. उसके लिए शुभमन गिल 102 रन बनाकर खेल रहे थे. दूसरे छोर पर अक्षर पटेल बैटिंग कर रहे थे. टीम इंडिया की बढ़त 300 रनों के पार पहुंच गई है. भारत के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गए. यशस्वी जयसवाल 17 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यह भी पढ़ें : Shubman Gill: लगातार उठते रहे थे सवाल, विशाखापट्टम टेस्ट में शुभमन के बल्ले ने दिया आलोचकों को करारा जवाब

IND vs ENG: जो रूट ने बढ़ाई इंग्लैंड की टेंशन, विशाखापट्टनम टेस्ट में अचानक मैदान से गए बाहर

Joe Root Injury IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी के लिए बैटिंग कर रही है. इस दौरान इंग्लैंड को झटका लगा. टीम के बेहतरीन खिलाड़ी जो रूट चोटिल होकर मैदान से बाहर चल गए हैं. रूट के उंगलियों में चोट लगी है. लेकिन यह चोट कितनी सीरियस है, इसको लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 

दरअसल जो रूट मैच के तीसरे दिन स्लिप में खड़े थे और वे कैच लेने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान चोटिल हो गए. रूट की चोट को देखर फीजियो मैदान पर आए और इसके बाद वे बाहर चले गए. रूट का बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ी दिक्कत है. रूट ने पहली पारी में महज 5 रन बनाए थे. लेकिन इससे पहले वे कई मौकों पर कमाल दिखा चुके हैं.

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने दूसरी पारी में खबर लिखने तक 205 रन बना लिए थे. भारत ने 4 विकेट भी गंवा दिए. उसके लिए शुभमन गिल 102 रन बनाकर खेल रहे थे. दूसरे छोर पर अक्षर पटेल बैटिंग कर रहे थे. टीम इंडिया की बढ़त 300 रनों के पार पहुंच गई है. भारत के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गए. यशस्वी जयसवाल 17 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे.