कुलगाम मुठभेड़: एक आतंकी ढेर, जवान घायल, ड्रोन तस्करी पर भी कार्रवाई तेज
कुलगाम के गुडार वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, एक जवान घायल। ड्रोन से हथियार-ड्रग्स तस्करी पर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ गुडार वन क्षेत्र में हुई, जहां सुरक्षा बलों ने आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान हुई गोलीबारी में एक आतंकी मार गिराया गया, जबकि सेना का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं ताकि किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि को रोका जा सके। सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और ऑपरेशन अब भी जारी है।
आक्रामक अभियान जारी
सुरक्षा एजेंसियों ने हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों को और तेज कर दिया है। इन अभियानों का लक्ष्य सिर्फ सक्रिय आतंकवादियों को खत्म करना ही नहीं, बल्कि उनके नेटवर्क, स्थानीय मददगारों और समर्थकों पर भी शिकंजा कसना है। अधिकारियों का मानना है कि जब तक इस पूरे तंत्र को ध्वस्त नहीं किया जाता, तब तक आतंकवाद की जड़ें कमजोर नहीं होंगी।
पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिशें
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के स्थगित होने के बाद आतंकियों ने पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने के प्रयास बढ़ा दिए हैं। जम्मू-कश्मीर की एलओसी लगभग 740 किलोमीटर लंबी है, जिसकी सुरक्षा भारतीय सेना करती है। वहीं, जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में करीब 240 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा है, जहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) तैनात है।
पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लगातार घुसपैठ की कोशिशें कर रहे हैं। वे भारतीय सीमा में हथियार, ड्रग्स और नकदी भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ड्रोन रोधी तकनीक और तस्करी पर निगरानी
इन चुनौतियों से निपटने के लिए बीएसएफ ने विशेष ड्रोन रोधी तकनीक अपनाई है, ताकि पाकिस्तान में बैठे आतंकी संचालकों की योजनाओं को नाकाम किया जा सके। सुरक्षा बल तस्करों पर भी नजर बनाए हुए हैं। माना जाता है कि ड्रग तस्करी और हवाला नेटवर्क से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल आतंकवाद को बढ़ावा देने में किया जाता है।
जम्मू-कश्मीर में जारी इन सख्त अभियानों से साफ है कि भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियां आतंकवाद के पूरे तंत्र को तोड़ने और शांति स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।