प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर में ‘‘दिल की बात’’ कार्यक्रम में बच्चों से की मुलाकात, सौंपा जीवन उपहार प्रमाणपत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवा रायपुर के श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल में ‘‘दिल की बात’’ कार्यक्रम के दौरान जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों से संवाद किया और उन्हें जीवन उपहार प्रमाणपत्र सौंपा।

प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर में ‘‘दिल की बात’’ कार्यक्रम में बच्चों से की मुलाकात, सौंपा जीवन उपहार प्रमाणपत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान नवा रायपुर स्थित श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल का दौरा किया और वहां आयोजित ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित करीब ढाई हजार बच्चों और उनके परिवारों से संवाद किया।

इन सभी बच्चों का श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल में निःशुल्क हृदय शल्य चिकित्सा कर उन्हें नया जीवन प्रदान किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इन बच्चों को “जीवन उपहार प्रमाण-पत्र” भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों के सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि यह अस्पताल मानवता की सच्ची मिसाल है, जहां न किसी धर्म, जाति या वर्ग का भेदभाव होता है, न ही उपचार के लिए कोई शुल्क लिया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत का लक्ष्य ऐसे प्रयासों से ही “स्वस्थ भारत, समर्थ भारत” की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि “दिल की बात” कार्यक्रम केवल चिकित्सा का प्रतीक नहीं, बल्कि आशा, संवेदना और जीवन के प्रति आस्था का संदेश भी देता है। उन्होंने कहा कि यह देखना गर्व का विषय है कि देश के हर कोने से आए बच्चों को नई जिंदगी देने का यह कार्य नि:स्वार्थ भाव से किया जा रहा है।

अस्पताल प्रबंधन ने प्रधानमंत्री को अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं और भविष्य की योजनाओं की जानकारी भी दी। श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल देशभर में बच्चों के नि:शुल्क हृदय रोग उपचार के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान के रूप में कार्य कर रहा है।