Lok Saha Election Result 2024: शाह- शिवराज और सीआर पाटिल… इन दिग्गजों ने तोड़े रिकॉर्ड, जानें कितनें वोटों से जीत की दर्ज
Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में मतगणना जारी है और आंकड़ों से पहले रुझानों ने तमाम राजनीतिक दलों के माथे पर शिकन की लकीरें खींच दी हैं. इसी बीच कुछ नेता ऐसे हैं, जिनकी वोटों की बढ़त इतनी ज्यादा है कि वो आंकड़ों की बाजीगरी से आगे निकल गए हैं. इस लिस्ट में तीन दिग्गज नेताओं के नाम हैं, जिनकी जीत का आंकड़ा 6 लाख से ज्यादा का है. गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं और उनकी सीट पर शुरुआती रुझानों में एकतरफा झुकाव दिखाई दिया है. साथ ही विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और गुजरात के नवसारी से सीआर पाटिल ने रिकॉर्ड वोटों से बढ़त बना ली है. गुजरात की गांधीनगर सीट से अमित शाह के सामने कांग्रेस ने अपनी गुजरात महिला इकाई की अध्यक्ष सोनल रमनभाई पटेल को मैदान में उतारा है. इसी सीट पर 2019 में अमित शाह ने इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर साढ़े पांच लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. मगर, इस बार अमित शाह ने इन आंकड़ों को और बढ़ा दिया है. जिसमें गांधीनगर लोकसभा सीट से अमित शाह ने करीब साढ़े 3 बजे तक 6 लाख 91 हजार वोटों से बढ़त बना ली हैं. जबकि, कांग्रेस की प्रत्याशी सोनल पटेल पीछे चल रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तोड़े रिकॉर्ड मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सीट विदिशा-रायसेन पर कई रिकॉर्ड टूटते नजर आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस सीट पर आगे चल रहे हैं. विदिशा में शिवराज का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार प्रतापभानु शर्मा से है. विदिशा लोकसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान ने करीब साढ़े 3 बजे तक 7 लाख 50 हजार वोटों से बढ़त बना ली हैं. जो कि इन चुनावों में सबसे बड़ी बढ़त है. नवसारी में सीआर पाटिल और कांग्रेस कैंडिडेट देसाई से काफी आगे वहीं, गुजरात की नवसारी लोकसभा सीट बीजेपी का बेहद मजबूत गढ़ रहा है. जहां साल 2009, 2014 और 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने लगतार अपना वोट बैंक बढ़ाया है. 2019 के चुनावों में नवासारी गुजरात बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने 6,89,688 वोटों के अंतर से जीता था. इस बार वह एक बार फिर बीजेपी से चुनाव लड़े हैं तो कांग्रेस ने इस सीट से पेशे से वकील नैषद देसाई को चुनाव मैदान में उतारा है. हालांकि नतीजों में अंतर नहीं दिखाई दिया है. नवसारी लोकसभा सीट से सीआर पाटिल ने करीब साढ़े 3 बजे तक 7 लाख 29 हजार वोटों से बढ़त बना ली हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी नैषद देसाई पीछे चल रहे हैं. ये भी पढ़ें: Lok Sabha VIP Constituency Result Live: यूसुफ पठान, मनोज तिवारी, गिरिराज सिंह आगे वहीं प्रज्वल रेवन्ना पीछे

Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में मतगणना जारी है और आंकड़ों से पहले रुझानों ने तमाम राजनीतिक दलों के माथे पर शिकन की लकीरें खींच दी हैं. इसी बीच कुछ नेता ऐसे हैं, जिनकी वोटों की बढ़त इतनी ज्यादा है कि वो आंकड़ों की बाजीगरी से आगे निकल गए हैं. इस लिस्ट में तीन दिग्गज नेताओं के नाम हैं, जिनकी जीत का आंकड़ा 6 लाख से ज्यादा का है. गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं और उनकी सीट पर शुरुआती रुझानों में एकतरफा झुकाव दिखाई दिया है. साथ ही विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और गुजरात के नवसारी से सीआर पाटिल ने रिकॉर्ड वोटों से बढ़त बना ली है.
गुजरात की गांधीनगर सीट से अमित शाह के सामने कांग्रेस ने अपनी गुजरात महिला इकाई की अध्यक्ष सोनल रमनभाई पटेल को मैदान में उतारा है. इसी सीट पर 2019 में अमित शाह ने इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर साढ़े पांच लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. मगर, इस बार अमित शाह ने इन आंकड़ों को और बढ़ा दिया है. जिसमें गांधीनगर लोकसभा सीट से अमित शाह ने करीब साढ़े 3 बजे तक 6 लाख 91 हजार वोटों से बढ़त बना ली हैं. जबकि, कांग्रेस की प्रत्याशी सोनल पटेल पीछे चल रही हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तोड़े रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सीट विदिशा-रायसेन पर कई रिकॉर्ड टूटते नजर आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस सीट पर आगे चल रहे हैं. विदिशा में शिवराज का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार प्रतापभानु शर्मा से है. विदिशा लोकसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान ने करीब साढ़े 3 बजे तक 7 लाख 50 हजार वोटों से बढ़त बना ली हैं. जो कि इन चुनावों में सबसे बड़ी बढ़त है.
नवसारी में सीआर पाटिल और कांग्रेस कैंडिडेट देसाई से काफी आगे
वहीं, गुजरात की नवसारी लोकसभा सीट बीजेपी का बेहद मजबूत गढ़ रहा है. जहां साल 2009, 2014 और 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने लगतार अपना वोट बैंक बढ़ाया है. 2019 के चुनावों में नवासारी गुजरात बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने 6,89,688 वोटों के अंतर से जीता था. इस बार वह एक बार फिर बीजेपी से चुनाव लड़े हैं तो कांग्रेस ने इस सीट से पेशे से वकील नैषद देसाई को चुनाव मैदान में उतारा है. हालांकि नतीजों में अंतर नहीं दिखाई दिया है. नवसारी लोकसभा सीट से सीआर पाटिल ने करीब साढ़े 3 बजे तक 7 लाख 29 हजार वोटों से बढ़त बना ली हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी नैषद देसाई पीछे चल रहे हैं.