लखनऊ में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ संपन्न, 16,897 युवाओं को रोजगार अवसर

लखनऊ में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ संपन्न, 16,897 युवाओं को देश और विदेश में रोजगार के अवसर मिले, उत्तर प्रदेश सरकार का हर युवा को रोजगार देने का अभियान जारी।

लखनऊ में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ संपन्न, 16,897 युवाओं को रोजगार अवसर

हर युवा को रोजगार उपलब्ध कराना उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इसी दिशा में लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ का आयोजन किया गया, जो आज संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम श्रम एवं सेवायोजन विभाग, बी0सी0एस0 कंसल्टिंग लिमिटेड और द इकोनोमिक्स टाइम्स की सहभागिता से आयोजित किया गया।

विशिष्ट अतिथि और सलाहकार, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अवनीश अवस्थी ने कहा कि प्रदेश का हर युवा रोजगार से जुड़कर अपना जीवन स्तर ऊँचा उठाए। सरकार देश और विदेश में रोजगार के अवसर तलाश कर युवाओं को रोजगार से जोड़ रही है। उनका उद्देश्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और प्रति व्यक्ति आय बढ़ाना है। इसके लिए अधिक से अधिक फैक्ट्रियां स्थापित करना और अत्याधुनिक तकनीक में सहभागिता सुनिश्चित करना आवश्यक है।

अवनीश अवस्थी ने रोजगार मिलने वाले युवाओं को सलाह दी कि वे अपने संस्थान में मेहनत से काम करें, मोबाइल का केवल आवश्यकतानुसार प्रयोग करें और पुस्तकों का अधिक अध्ययन करें।

सलाहकार मुख्यमंत्री के0वी0 राजू ने कहा कि ऐसे आयोजन सभी जनपदों में होने चाहिए, ताकि स्थानीय युवाओं को इसका अधिक लाभ मिल सके। प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन एम0के0एस0 सुंदरम ने बताया कि इस महाकुंभ का लक्ष्य दस हजार युवाओं को देश और विदेश में रोजगार के अवसर प्रदान करना था, लेकिन इस आयोजन में कुल 16,897 युवाओं का चयन विभिन्न संस्थानों और कंपनियों में हुआ।

उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रम प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सके। महिलाओं को भी प्राथमिकता के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

इस अवसर पर निदेशक सेवायोजन नेहा प्रकाश, अपर निदेशक सेवायोजन प्रमोद पुंडीर, निदेशक बी0सी0एस0 अभिषेक भारती, इकोनोमिक्स टाइम्स से अर्पित गुप्ता और अन्य अधिकारियों तथा संस्थानों/कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

रोजगार महाकुंभ के माध्यम से युवाओं को एक ऐसा मंच मिला, जहां रोजगार देने वाले और पाने वाले सीधे संपर्क कर सकते हैं, जिससे अधिक से अधिक युवाओं के हाथ रोजगार पहुंचे।