Mathura: परिषदीय विद्यालयों में शुरू हुईं अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं, इन विषयों के हुए पेपर
पहले दिन की परीक्षा को संपन्न कराने के लिए प्रधानाध्यापकों ने शिक्षकों के साथ निगरानी की।

मथुरा के परिषदीय स्कूलों में सोमवार से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गईं। जिले में संचालित 1536 परिषदीय स्कूल और 10 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पहले दिन कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों ने समस्त विषयों की मौखिक परीक्षा दी। कक्षा छह, सात व आठ का पहली पाली में बेसिक क्राफ्ट, कला, कृषि, गृह शिल्प विषयों का पेपर हुआ।
दूसरी पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा व स्काउटिंग का पेपर हुआ। परीक्षा के दौरान स्कूलों में छात्र संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक रही, लेकिन शतप्रतिशत उपस्थिति फिर भी नहीं रही। बीएसए सुनील दत्त ने परीक्षा में शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पहले दिन की परीक्षा को संपन्न कराने के लिए प्रधानाध्यापकों ने शिक्षकों के साथ निगरानी की। 28 दिसंबर तक परीक्षाएं चलेंगी।
स्कूल में शिक्षक ही तैयार करेंगे प्रश्नपत्र
अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के लिए शासन की ओर से जारी होने वाला बजट इस बार नहीं मिला। ऐसे में प्रश्नपत्र प्रिंट नहीं हो सके। बीएसए ने सभी प्रधानाध्यापकों को अपने स्तर से ही स्कूल में प्रश्नपत्र तैयार कर बच्चों की परीक्षा लेने के निर्देश दिए हैं।