Meta Dividend: फेसबुक पहली बार देने जा रही है डिविडेंड, मार्क जुकरबर्ग को मिलेंगे 700 मिलियन डॉलर

फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपने शेयरहोल्डर्स को पहली बार डिविडेंड देने का ऐलान किया है. डिविडेंड के इस भुगतान से सीईओ मार्क जुकरबर्ग को बड़ा फायदा होने वाला है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट बताती है कि मेटा के इस ऐलान से जुकरबर्ग को हर साल लगभग 700 मिलियन डॉलर यानी करीब 58 सौ करोड़ रुपये की कमाई होने वाली है. जुकरबर्ग के पास इतने शेयर रिपोर्ट में बताया गया है कि मेटा ने क्लास ए और क्लास बी के कॉमन स्टॉक पर हर तिमाही में 50 पेंस प्रति शेयर की दर से कैश डिविडेंड देने की जानकारी दी है. डिविडेंड के इस भुगतान की शुरुआत मार्च से होगी. मार्क जुकरबर्ग के पास मेटा के करीब 35 करोड़ शेयर हैं. इस तरह उन्हें हर तिमाही में करीब 175 मिलियन डॉलर मिलने वाले हैं, जो पूरे साल में 700 मिलियन डॉलर हो जाता है. इस कारण खास है मेटा का डिविडेंड मेटा के इस कदम को सराहनीय माना जा रहा है. खासकर निवेशक इसे पसंद कर रहे हैं. आम तौर पर टेक कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का भुगतान नहीं करती हैं. वे कमाई के पैसों को डिविडेंड पर खर्च करने के बजाय नए प्रोडक्ट या नए एक्विजिशन पर खर्च करती हैं. पिछले साल 3 गुना चढ़ा शेयर फेसबुक की पैरंट कंपनी मेटा के लिए पिछला साल काफी अच्छा साबित हुआ था. साल 2022 के दौरान शेयरों में बड़ी गिरावट के बाद पिछला साल रिकवरी वाला साबित हुआ था. कंपनी ने लागत कम करने के लिए पिछले साल 21 हजार कर्मचारियों की छंटनी की थी और अपनी प्राथमिकताओं को नए सिरे से समायोजित किया था. उसके बाद 2023 में मेटा के शेयरों के भाव में करीब 3 गुने की तेजी आई थी. पांचवें सबसे अमीर बने जुकरबर्ग मेटा के शेयरों में तेजी आने से मार्क जुकरबर्ग को भी खूब फायदा हुआ है. लंबे अंतराल के बाद मार्क जुकरबर्ग एक बार फिर से दुनिया के पांच सबसे अमीर व्यक्तियों की कतार में शामिल हुए हैं. फोर्ब्स की रियलटाइम बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार, मार्क जुकरबर्ग की मौजूदा नेटवर्थ 139.3 बिलियन डॉलर है. इस दौलत के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में अभी वह पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. ये भी पढ़ें: दूसरे दिन भी 20 पर्सेंट गिरा पेटीएम का शेयर, फाउंडर विजय शर्मा ने अब दिलाया ये यकीन

Meta Dividend: फेसबुक पहली बार देने जा रही है डिविडेंड, मार्क जुकरबर्ग को मिलेंगे 700 मिलियन डॉलर

फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपने शेयरहोल्डर्स को पहली बार डिविडेंड देने का ऐलान किया है. डिविडेंड के इस भुगतान से सीईओ मार्क जुकरबर्ग को बड़ा फायदा होने वाला है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट बताती है कि मेटा के इस ऐलान से जुकरबर्ग को हर साल लगभग 700 मिलियन डॉलर यानी करीब 58 सौ करोड़ रुपये की कमाई होने वाली है.

जुकरबर्ग के पास इतने शेयर

रिपोर्ट में बताया गया है कि मेटा ने क्लास ए और क्लास बी के कॉमन स्टॉक पर हर तिमाही में 50 पेंस प्रति शेयर की दर से कैश डिविडेंड देने की जानकारी दी है. डिविडेंड के इस भुगतान की शुरुआत मार्च से होगी. मार्क जुकरबर्ग के पास मेटा के करीब 35 करोड़ शेयर हैं. इस तरह उन्हें हर तिमाही में करीब 175 मिलियन डॉलर मिलने वाले हैं, जो पूरे साल में 700 मिलियन डॉलर हो जाता है.

इस कारण खास है मेटा का डिविडेंड

मेटा के इस कदम को सराहनीय माना जा रहा है. खासकर निवेशक इसे पसंद कर रहे हैं. आम तौर पर टेक कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का भुगतान नहीं करती हैं. वे कमाई के पैसों को डिविडेंड पर खर्च करने के बजाय नए प्रोडक्ट या नए एक्विजिशन पर खर्च करती हैं.

पिछले साल 3 गुना चढ़ा शेयर

फेसबुक की पैरंट कंपनी मेटा के लिए पिछला साल काफी अच्छा साबित हुआ था. साल 2022 के दौरान शेयरों में बड़ी गिरावट के बाद पिछला साल रिकवरी वाला साबित हुआ था. कंपनी ने लागत कम करने के लिए पिछले साल 21 हजार कर्मचारियों की छंटनी की थी और अपनी प्राथमिकताओं को नए सिरे से समायोजित किया था. उसके बाद 2023 में मेटा के शेयरों के भाव में करीब 3 गुने की तेजी आई थी.

पांचवें सबसे अमीर बने जुकरबर्ग

मेटा के शेयरों में तेजी आने से मार्क जुकरबर्ग को भी खूब फायदा हुआ है. लंबे अंतराल के बाद मार्क जुकरबर्ग एक बार फिर से दुनिया के पांच सबसे अमीर व्यक्तियों की कतार में शामिल हुए हैं. फोर्ब्स की रियलटाइम बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार, मार्क जुकरबर्ग की मौजूदा नेटवर्थ 139.3 बिलियन डॉलर है. इस दौलत के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में अभी वह पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.