Ram Mandir: एनएमओ की तरफ से 20 डॉक्टर गए थे अयोध्या, आईएमए के डॉक्टर यहीं करेंगे सेवा
भगवान राम के दरबार में पहुंचने वाले हर श्रद्धालु के स्वास्थ्य का ख्याल नेशनल मेडिकोज एसोसिएशन से संबद्ध डॉक्टर रखेंगे।
भगवान राम के दरबार में पहुंचने वाले हर श्रद्धालु के स्वास्थ्य का ख्याल नेशनल मेडिकोज एसोसिएशन से संबद्ध डॉक्टर रखेंगे।
नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के प्रांतीय सचिव डॉ. अमित सिंह ने बताया कि अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए 45 दिन का मेडिकल कैंप लगाया गया है। इसमें पांच कैंप ओपीडी की और दो कैंप में 10-10 बेड के अस्पताल संचालित हैं। 16 और 17 जनवरी को गोरखपुर के 20 डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टॉफ गए थे।
भगवान राम के दरबार में पहुंचने वाले हर श्रद्धालु के स्वास्थ्य का ख्याल नेशनल मेडिकोज एसोसिएशन से संबद्ध डॉक्टर रखेंगे। इसके लिए अयोध्या में पांच स्वास्थ्य कैंप लगाए गए हैं। इसमें अगर कोई रोगी गंभीर हालत में आएगा तो उसे एंबुलेंस के अलावा उच्च चिकित्सा संस्थान राममनोहर लोहिया अस्पताल या केजीएमयू लखनऊ भेजा जाएगा। मंगलवार और बुधवार को दो दिन इस शिविर में गोरखपुर के डॉक्टरों ने सेवा की। इसके अलावा आईएमए से जुड़े डॉक्टर 22 जनवरी को गोरखपुर में निशुल्क इलाज करेंगे।
नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के प्रांतीय सचिव डॉ. अमित सिंह ने बताया कि अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए 45 दिन का मेडिकल कैंप लगाया गया है। इसमें पांच कैंप ओपीडी की और दो कैंप में 10-10 बेड के अस्पताल संचालित हैं। 16 और 17 जनवरी को गोरखपुर के 20 डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टॉफ गए थे। इसमें मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के अलावा अन्य चिकित्सक भी थे। यह कार्य श्रीराम जन्म भूमि न्यास ट्रस्ट के आह्वान पर किया जा रहा है। प्रत्येक शिविर में एक-एक एंबुलेंस भी रहेगा।
इन शिविर में अगर कोई गंभीर रोगी आता है तो उसे राम मनोहर लोहिया या केजीएमयू भी भेजा जाएगा। इसके बाद अब 25 व 26 जनवरी को गोरखपुर-बस्ती मंडल के कई डॉक्टर इस शिविर में अपना योगदान देने जाएंगे।