सरदार पटेल जयंती पर यूपी में भव्य आयोजन, मंत्री एके शर्मा बोले – “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को साकार करेंगे कार्यक्रम

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पूरे प्रदेश में भव्य रूप से मनाई जाएगी। 31 अक्टूबर को प्रभात फेरियां, चित्रकला और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

सरदार पटेल जयंती पर यूपी में भव्य आयोजन, मंत्री एके शर्मा बोले – “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को साकार करेंगे कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पूरे प्रदेश में भव्य और सम्मानजनक तरीके से मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने भारत को एक सूत्र में जोड़कर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की परिकल्पना को साकार किया था, और आज उनकी यही भावना देश के हर नागरिक को प्रेरित करती है।

मंत्री ने जानकारी दी कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में प्रभात फेरियां, चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिताएं, तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में स्थानीय नागरिकों, छात्रों, और भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सरकार और भाजपा संगठन ने इन आयोजनों की पूरी तैयारी कर ली है ताकि यह दिवस पूरे राज्य में एकता, समरसता और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया जा सके।

पत्रकार वार्ता के दौरान मंत्री के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। एके शर्मा ने कहा कि “सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस और दूरदर्शिता से भारत को एकजुट किया था। आज जब हम उनकी जयंती मना रहे हैं, तो यह हमारे लिए राष्ट्रीय एकता और आत्मगौरव का अवसर है।”

इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को सरदार पटेल के आदर्शों से जोड़ना और राष्ट्र की एकता के प्रति जागरूकता को नई ऊर्जा देना है।