Varanasi: संपत्ति विवाद पर पहली बार बोले पंडित छन्नूलाल, 'बड़ी बेटी निजी जिंदगी में दे रही दखल, अकेला हो गया'
पत्नी मनोरमा और बड़ी बेटी संगीता मिश्रा के निधन बाद अकेला हो गया हूं। स्टेज पर प्रस्तुति देने में भी अब असहज महसूस करता हूं। यह कहना है मशहूर उपशास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का।