सीएम योगी आदित्यनाथ ने गीडा में 2251 करोड़ की निवेश और विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गीडा में 2251 करोड़ की निवेश और विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया, जिसमें कोका कोला बॉटलिंग प्लांट, टेक्नोप्लास्ट यूनिट और प्रशिक्षण केंद्र शामिल हैं।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में 2251 करोड़ रुपये की निवेश और विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर मल्टीनेशनल कंपनी कोका कोला के बॉटलिंग प्लांट का भूमि पूजन और टेक्नोप्लास्ट सहित अन्य प्रमुख प्लास्टिक उत्पादन यूनिट्स का लोकार्पण किया गया।
मुख्यमंत्री ने निवेश को प्रदेश में बने मजबूत सुरक्षा माहौल का परिणाम बताया और पिछली सरकारों की गुंडा टैक्स वसूली और विकास की धीमी गति पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि निवेश से रोजगार के अवसर बढ़ते हैं और समृद्धि का मार्ग खुलता है।
गीडा के प्लास्टिक पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता से गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में औद्योगिक वातावरण मजबूत हुआ है। निजी क्षेत्र की परियोजनाओं से 15,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। उन्होंने प्रत्येक जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर 100 एकड़ में एम्प्लॉयमेंट जोन बनाने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर कोका कोला (अमृत बॉटलर्स) की 700 करोड़ रुपये की बॉटलिंग प्लांट परियोजना का भूमि पूजन किया गया, जिसमें 1200 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा, सेक्टर 27 में 640 करोड़ रुपये की निवेश वाली तीन यूनिट्स—एपीएल अपोलो ट्यूब्स, ग्रीनटेक भारत प्राइवेट लिमिटेड और कपिला कृषि उद्योग—का शिलान्यास किया गया।
सीएम योगी ने प्रदेश के पहले प्लास्टिक पार्क में 120 करोड़ रुपये के निवेश से टेक्नोप्लास्ट सहित तीन यूनिट्स का लोकार्पण किया। टेक्नोप्लास्ट ने 250 लोगों को रोजगार दिया। इसके साथ ही गीडा में केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीक संस्थान (सीपेट) का स्किल ट्रेनिंग सेंटर और कामन फैसिलिटी सेंटर (CFC) स्थापित किया जाएगा।
औद्योगिक इकाइयों के अपशिष्ट के उपचार के लिए 4 एमएलडी क्षमता वाले कामन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETP) का शिलान्यास किया गया। इस परियोजना में 199 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और रिसाइकिल जल का उपयोग उद्योग एवं कृषि में किया जा सकेगा।
इसके अलावा, गीडा क्षेत्र में 281 करोड़ रुपये की अवस्थापना विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया, जिसमें सड़क, नाली, पुलिया, स्ट्रीट लाइट और विद्युत तंत्र शामिल हैं। सीएम योगी ने 400 करोड़ रुपये लागत वाली कालेसर आवासीय योजना के आवंटन पत्र वितरण के साथ ही गीडा के औद्योगिक भूखंडों का वितरण भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में औद्योगिक निवेश तेजी से बढ़ रहा है, और गीडा नोएडा की तर्ज पर चमक रहा है। प्रदेश के निवेश और विकास से युवाओं को उनके घर के पास रोजगार मिल रहा है और प्रदेश समृद्धि की ओर तेजी से अग्रसर है।