आगरा जमीन कांड: नपा-तुला ही बोला बिल्डर, भाजपा सांसद ने कार्रवाई पर उठाए सवाल; बोले- नार्को टेस्ट कराए पुलिस
उत्तर प्रदेश के आगरा में जगदीशपुरा जमीन प्रकरण में आरोपी बिल्डर कमल चौधरी से बुधवार को एक बार फिर थाने बुलाकर डेढ़ घंटे तक पूछताछ की गई।

उत्तर प्रदेश के आगरा में जगदीशपुरा जमीन प्रकरण में आरोपी बिल्डर कमल चौधरी से बुधवार को एक बार फिर थाने बुलाकर डेढ़ घंटे तक पूछताछ की गई।
उत्तर प्रदेश के आगरा में जगदीशपुरा जमीन प्रकरण में आरोपी बिल्डर कमल चौधरी से बुधवार को एक बार फिर थाने बुलाकर डेढ़ घंटे तक पूछताछ की गई। डीसीपी सिटी सूरज राय के सामने उसने नपा-तुला जवाब दिया। इस पर उसे सवालों के लिखित जवाब देने के लिए कहा गया है।
बोदला मार्ग पर जमीन कब्जाने के लिए केयरटेकर रवि कुशवाह के परिवार के पांच सदस्यों पर दो मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया था। जमानत पर बाहर आने के बाद पीड़ित परिवार ने डीजीपी से गुहार लगाई तब मामला सुर्खियों में आया। थाना जगदीशपुरा में तत्कालीन एसओ जितेंद्र कुमार, बिल्डर कमल चौधरी और उसके बेटे धीरू चौधरी व 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। एसओ सहित 3 को जेल भेजा गया। बिल्डर और उसके बेटे को हाईकोर्ट से राहत मिल गई।