बेटी को गोद में लिए झूमती दिखीं Bipasha Basu, पापा करण ने भी देवी को दियाखा Fireworks, देखें कपल का क्रिसमस सेलिब्रेशन Video

Bipasha-Karan Christmas Celebration: क्रिसमस आने में बस अब कुछ ही दिन बचा है. ऐसे में दुनियाभर में क्रिसमस की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. बॉलीवुड में इस फेस्टिवल की झलक अभी से देखने को मिल रही है. बॉलीवुड के एडोरेबल कपल बिपाशा बसु और करण लिंह ग्रैवर केशन पर निकल पड़े हैं. बेटी को गोद में लिए झूमती दिखीं बिपाशा बसुजी हां, क्रिसमस का असली मजा लेने के लिए कपल अपनी बेटी देवी को लेकर लंदन के विंटर वंडरलैंड पहुंचे हैं. इस बीच बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी नन्ही सी जान देवी को गोद में लिए झूमती हुई नजर आ रही हैं. उनके इस क्यूट से वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.            View this post on Instagram                       A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu) पापा करण ने भी देवी को दियाखा Fireworksवहीं बिपाशा के अलावा करण सिंह ग्रोवर ने भी देबी के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जहां वह अपने बेटी को फायरवर्क्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में बड़ा सा क्रिसमस ट्री भी देखने को मिल रहा है. इस दौरान कपल विंटर लुक में काफी स्टाइलिश लग रहे हैं. दोनों ब्लैक आउटफिट में खूब जच रहे है.            View this post on Instagram                       A post shared by karan singh grover (@iamksgofficial) देवी को था दिल में दो छेदबता दें कि शादी के 6 साल बाद बिपाशा ने देवी को जन्म दिया था. लेकिन जन्म के 3 महीने बाद पता चला कि देवी के दिल में दो छेद हैं. इस बारे में जब करण और बिपाशा को पता चला तो वे दोनों बुरी तरह से टूट गए थे. बिपाशा ने तो अपनी नन्ही सी जान की हार्ट सर्जरी तक के लिए इनकार कर दिया था. लेकिन फिर करण के समझाने पर बिपाशा अपनी नन्ही सी जान की सर्जरी के लिए तैयारी हुईं. इस बात का खुलासा खुद बिपाशा बसु ने नेहा धूपिया के चैट शो के दौरान किया था. ये भी पढ़ें: Shreyas Talpade Health Update: श्रेयस तलपड़े कब होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज? हार्ट अटैक के बाद आया ये हेल्थ अपडेट

बेटी को गोद में लिए झूमती दिखीं Bipasha Basu, पापा करण ने भी देवी को दियाखा Fireworks, देखें कपल का क्रिसमस सेलिब्रेशन Video

Bipasha-Karan Christmas Celebration: क्रिसमस आने में बस अब कुछ ही दिन बचा है. ऐसे में दुनियाभर में क्रिसमस की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. बॉलीवुड में इस फेस्टिवल की झलक अभी से देखने को मिल रही है. बॉलीवुड के एडोरेबल कपल बिपाशा बसु और करण लिंह ग्रैवर केशन पर निकल पड़े हैं.

बेटी को गोद में लिए झूमती दिखीं बिपाशा बसु
जी हां, क्रिसमस का असली मजा लेने के लिए कपल अपनी बेटी देवी को लेकर लंदन के विंटर वंडरलैंड पहुंचे हैं. इस बीच बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी नन्ही सी जान देवी को गोद में लिए झूमती हुई नजर आ रही हैं. उनके इस क्यूट से वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

पापा करण ने भी देवी को दियाखा Fireworks
वहीं बिपाशा के अलावा करण सिंह ग्रोवर ने भी देबी के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जहां वह अपने बेटी को फायरवर्क्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में बड़ा सा क्रिसमस ट्री भी देखने को मिल रहा है. इस दौरान कपल विंटर लुक में काफी स्टाइलिश लग रहे हैं. दोनों ब्लैक आउटफिट में खूब जच रहे है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by karan singh grover (@iamksgofficial)

देवी को था दिल में दो छेद
बता दें कि शादी के 6 साल बाद बिपाशा ने देवी को जन्म दिया था. लेकिन जन्म के 3 महीने बाद पता चला कि देवी के दिल में दो छेद हैं. इस बारे में जब करण और बिपाशा को पता चला तो वे दोनों बुरी तरह से टूट गए थे. बिपाशा ने तो अपनी नन्ही सी जान की हार्ट सर्जरी तक के लिए इनकार कर दिया था. लेकिन फिर करण के समझाने पर बिपाशा अपनी नन्ही सी जान की सर्जरी के लिए तैयारी हुईं. इस बात का खुलासा खुद बिपाशा बसु ने नेहा धूपिया के चैट शो के दौरान किया था.

ये भी पढ़ें: Shreyas Talpade Health Update: श्रेयस तलपड़े कब होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज? हार्ट अटैक के बाद आया ये हेल्थ अपडेट