मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह राशि का वितरण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वर्चुअली कान्फ्रेंस के माध्यम से आज किया गया।

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत

जिले के 815 हितग्राहियों को 19 करोड से अधिक की अनुग्रह राशि का हुआ वितरण

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह राशि का वितरण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वर्चुअली कान्फ्रेंस के माध्यम से आज किया गया। इनमें जिले के 815 हितग्राहियों को 19 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का हस्तांतरण किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, श्रम विभाग के अधिकारी श्री प्रदीप जैन सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित हितग्राही मौजूद थे।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत जिले अंतर्गत सामान्य मृत्यु एवं दुर्घटना से हुई मृत्यु की परिजनों को एवं भवन निर्माण एवं अन्य संनिर्माण योजना के अंतर्गत सामान्य एवं दुर्घटना मृत्यु के हितग्राहियों के परिजनों को राशि का वितरण किया गया । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिले के 815 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

815 हितग्राहियों में 751 हितग्राही संबंल योजना के अंतर्गत सामान्य एवं दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 17 करोड़ 74 लाख की राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार भवन निर्माण एवं अन्य संनिर्माण योजना के अंतर्गत 64 हितग्राहियों को एक करोड़ 40 लाख  रुपए की राशि प्रदान की गई।