विवादों के बीच Adipurush के मेकर्स का बड़ा फैसला, रिलीज के बाद अब बदले जाएंगे फिल्म के डायलॉग
Adipurush: आदिपुरुष के लगातार विरोध के बाद फिल्म के मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया है. फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतसिर ने ऐलान किया है कि अब फिल्म के डायलॉग बदले जाएंगे. मनोज मुंतसिर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा, 'मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे, और इसी सप्ताह वो फ़िल्म में शामिल किए जाएंगे.' रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना.सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है.आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएँ आहत हुईं.उन सैकड़ों पंक्तियों में जहाँ श्री राम का यशगान… — Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) June 18, 2023 यह भी पढ़ें: The Archies Teaser: सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की 'द आर्चीज' का टीजर हुआ रिलीज, प्यार और ब्रेकअप से गुजरती नजर आई फिल्म
Adipurush: आदिपुरुष के लगातार विरोध के बाद फिल्म के मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया है. फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतसिर ने ऐलान किया है कि अब फिल्म के डायलॉग बदले जाएंगे. मनोज मुंतसिर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा, 'मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं,
हम उन्हें संशोधित करेंगे, और इसी सप्ताह वो फ़िल्म में शामिल किए जाएंगे.'
रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना.
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) June 18, 2023
सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है.
आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएँ आहत हुईं.
उन सैकड़ों पंक्तियों में जहाँ श्री राम का यशगान…