विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख की ठगी, महिला गिरफ्तार
हमीरपुर ठगी मामले में आरोपी प्रिंस की बहन प्रीति को पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया। विदेश भेजने के नाम पर 15.28 लाख की ठगी का था मामला।
हमीरपुर सदर थाना क्षेत्र में दो साल पुराने ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख 28 हजार रुपये की ठगी के इस मामले में आरोपी प्रिंस की बहन प्रीति को जीरकपुर, पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले की शिकायत 2023 में कश्मीर सिंह ने दर्ज करवाई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी प्रिंस ने ठगी की राशि में से 5.70 लाख रुपये अपनी बहन प्रीति के खाते में ट्रांसफर किए थे। प्रिंस पहले ही गिरफ्तार हो चुका है, जबकि पुलिस प्रीति की लंबे समय से तलाश कर रही थी।
एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।