उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शिवभक्तों का किया आत्मीय स्वागत

अमरकंटक से बाबा भोरमदेव मंदिर तक 151 किमी की कांवड़ यात्रा में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पंडरिया विधायक भावना बोहरा और सैकड़ों शिवभक्तों का आत्मीय स्वागत किया।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शिवभक्तों का किया आत्मीय स्वागत

श्रावण मास में छत्तीसगढ़ भक्ति और शिव आराधना की धारा में डूबा हुआ है। इसी श्रृंखला में पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा द्वारा मध्यप्रदेश के अमरकंटक से बाबा भोरमदेव मंदिर तक की 151 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा एक प्रेरणादायक पहल के रूप में सामने आई है। इस पवित्र यात्रा के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा पंडातराई पहुंचे और शिवभक्तों तथा विधायक भावना बोहरा का पारंपरिक रीति-रिवाज से पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत किया।

उपमुख्यमंत्री ने इस यात्रा को सनातन धर्म की हजारों वर्षों पुरानी परंपरा का जीवंत प्रतीक बताया और कहा कि यह केवल व्यक्तिगत आस्था का नहीं, बल्कि जनकल्याण की भावना से जुड़ा संकल्प है। उन्होंने शॉल और मिठाई भेंट कर विधायक बोहरा के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि माँ नर्मदा के जल से बाबा भोरमदेव का जलाभिषेक छत्तीसगढ़ की सुख, शांति और समृद्धि के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना से ओतप्रोत यह यात्रा संपूर्ण छत्तीसगढ़ को एक सूत्र में जोड़ रही है। श्रावण मास को शिव भक्ति का सर्वोत्तम समय मानते हुए उन्होंने कहा कि आज हर गांव, हर शहर से ‘बोल बम’ की गूंज सुनाई दे रही है, जो समाज में समरसता और आध्यात्मिक उन्नति का संदेश दे रही है।

ज्ञात हो कि विधायक भावना बोहरा 21 जुलाई को अमरकंटक पहुंचीं, जहाँ उन्होंने माँ नर्मदा मंदिर में पूजा कर नर्मदा जल प्राप्त किया और 151 किलोमीटर की पदयात्रा प्रारंभ की। इस यात्रा में बड़ी संख्या में कांवड़िए, महिला श्रद्धालु, युवा, सामाजिक संगठन और सनातन धर्म के अनुयायी शामिल हैं। यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के स्वागत, जलपान और विश्राम की व्यवस्था की गई है। स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और धार्मिक संस्थाओं की गरिमामयी उपस्थिति ने इस यात्रा को और भी भव्यता प्रदान की है।