प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि, हेमंत सोरेन से मुलाकात कर जताई संवेदना
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल जाकर श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की।
प्रधानमंत्री मोदी ने शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक जताया और उन्हें एक जमीनी नेता बताया, जिन्होंने जीवनभर आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि वे शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने सर गंगाराम अस्पताल गए और उनके परिजनों से भी भेंट की। उन्होंने लिखा कि उनकी संवेदनाएं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और शिबू सोरेन के सभी प्रशंसकों के साथ हैं।
शिबू सोरेन बीते कई दिनों से सर गंगाराम अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। उनकी तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी और उन्हें किडनी से जुड़ी गंभीर समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका निधन सोमवार को हुआ।
झारखंड सरकार द्वारा उनके पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ रांची लाया जा रहा है, जो आज शाम लगभग 4:30 बजे पहुंचेगा। राज्य सरकार अंतिम दर्शन की व्यवस्था कर रही है, हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि उनका अंतिम संस्कार कब और कहां किया जाएगा। शिबू सोरेन के निधन से पूरे झारखंड और देश के राजनीतिक जगत में शोक की लहर है।