एम्स भोपाल में जनवरी 2026 से शुरू होगा मध्य प्रदेश का पहला डीएम इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी सुपरस्पेशियलिटी कोर्स
एम्स भोपाल जनवरी 2026 से मध्य प्रदेश का पहला डीएम इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी सुपरस्पेशियलिटी कोर्स शुरू करने जा रहा है। यह कोर्स डॉक्टरों को न्यूनतम इनवेसिव तकनीकों में प्रशिक्षित करेगा, जिससे उन्नत चिकित्सा सेवाएँ प्रदेश में सुलभ होंगी।
एम्स भोपाल ने चिकित्सा शिक्षा और रोगी सेवा के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। संस्थान जनवरी 2026 से मध्य प्रदेश का पहला डीएम इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी सुपरस्पेशियलिटी कोर्स प्रारंभ करने जा रहा है। यह कदम प्रदेश में सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा शिक्षा को सशक्त बनाने और नागरिकों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
इस पहल का नेतृत्व प्रो. (डॉ.) राजेश मलिक (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, रेडियो-डायग्नोसिस) और प्रो. (डॉ.) अमन कुमार (अतिरिक्त प्रोफेसर, रेडियो-डायग्नोसिस) कर रहे हैं। यह अति विशिष्ट कोर्स डॉक्टरों को न्यूनतम इनवेसिव (Minimally Invasive) निदान और चिकित्सीय प्रक्रियाओं जैसे एंडोवास्कुलर और इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी में प्रशिक्षित करेगा।
इस कोर्स में प्रवेश जनवरी 2026 में INI SS (Institute of National Importance Super Specialty) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा। इस प्रशिक्षण के माध्यम से डॉक्टरों को आधुनिक चिकित्सा तकनीकों में दक्ष बनाया जाएगा, जिससे प्रदेश के अस्पतालों में तेज़, सुरक्षित और सटीक उपचार सेवाएँ सुलभ हो सकेंगी।
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर ने कहा कि यह पहल प्रदेश के युवाओं और डॉक्टरों को अपने ही राज्य में विश्वस्तरीय सुपरस्पेशियलिटी प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर देगी। साथ ही यह प्रयास मरीजों को उन्नत डायग्नोस्टिक और उपचार सेवाएँ उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा।
डॉ. कर ने कहा, “एम्स भोपाल निरंतर चिकित्सा शिक्षा, शोध और रोगी सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रहा है। यह कोर्स प्रदेश में चिकित्सा के नए आयाम खोलेगा और उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।”
एम्स भोपाल की यह पहल न केवल चिकित्सा क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि प्रदेश के मरीजों के लिए कम दर्द, तेज़ रिकवरी और बेहतर उपचार परिणामों की दिशा में एक बड़ा कदम सिद्ध होगी।