वाराणसी में छठ महापर्व की धूम, घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

वाराणसी में छठ महापर्व की जोरदार तैयारी, घाटों की सफाई पूरी, बाजारों में पूजा सामग्री की रौनक, श्रद्धालु सूर्य भगवान को अर्घ्य देने पहुँच रहे हैं।

वाराणसी में छठ महापर्व की धूम, घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

वाराणसी में डाला छठ महापर्व की तैयारियाँ पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। पूर्वांचल के प्रमुख धार्मिक केंद्र वाराणसी में इस पर्व का विशेष महत्व है। छठ के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालु गंगा, वरुणा नदी के घाटों और तालाबों पर पहुँचकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करते हैं। तीन दिन तक चलने वाले इस पर्व को भक्तजन गहरी श्रद्धा, उपवास और पूरी विधि-विधान से मनाते हैं।

पर्व को लेकर बाजारों में भी जबरदस्त रौनक देखी जा रही है। डलिया, सूप, फल, गन्ना और पूजा सामग्री की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। महिलाएँ व्रत के पारंपरिक गीत गाते हुए सामग्री जुटाने में व्यस्त हैं।

छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने घाटों की सफाई और सुरक्षा की व्यापक तैयारी की है। जिला अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि घाट पूरी तरह स्वच्छ और सिल्ट मुक्त रहें। नगर निगम के कर्मियों ने प्रमुख घाटों की सफाई कर दी है और अतिरिक्त लाइटिंग तथा बैरिकेडिंग का भी प्रबंध किया गया है।

शहरवासियों में उत्साह का माहौल है। सभी लोग सूर्य उपासना के इस पावन पर्व का इंतजार कर रहे हैं। वाराणसी के घाटों पर छठ की आस्था, परंपरा और भक्ति का अनुपम संगम एक बार फिर देखने को मिलेगा।